Delhi: दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जंतर-मंतर पर एक शख्स ने खुद को गोली मार ली है. हालांकि, इस शख्स की अभी तक पहचान नहीं की गई है. इस मामले की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर आमतौर पर धरना दिया जाता है, उसी जगह पर इस शख्स ने खुद की जान ली है.
क्यों मारी खुद को गोली?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना सुबह 9 बजे की है. उस समय ये शख्स यहां पर धरना देने के लिए पहुंचा था, लेकिन पुलिस की तरफ से उसे इसकी इजाजत नहीं मिली. उसके पास कट्टा था, जिससे उसने खुद की जान ले ली. उसने गोली मेटल डिटेक्टर के पास बनी एक दुकान के पास मारी है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण पर प्रदर्शन, इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों को पुलिस का एक्शन
---विज्ञापन---
जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
अभी भी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वह कट्टा लेकर जंतर-मंतर तक कैसे पहुंचा. उसे ऐसी क्या समस्या थी कि खुद की जान ले ली. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: ‘दिल्ली दंगों के पीछे थी सत्ता पलटने की साजिश’, SC में पुलिस के हलफनामे में बड़ा खुलासा