Delhi Police Traffic Advisory: स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी आज दिल्ली में होंगे और प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे. ऐसे में अपने चहेते फुटबॉलर को देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ने की आशंका है, जिसे देखते दिल्ली प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करके स्टेडियम तक आने वाले कई रास्ते भी बंद कर दिए हैं, ताकि इलाके में VIP मेहमानों के वाहनों की आवाजाही आसानी से हो.
करीब 5 घंटे लागू रहेगी एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आज दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक एडवाइजरी लागू रहेगी, जिसका लोगों को सख्ती से पालन करने का निर्देश है. वहीं बहादुरशाह जफर मार्ग और JLN मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा. दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसिफ अली रोड की ओर भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी. साथ ही इन दोनों सड़कों पर लोगों को वाहनों की स्पीड स्लो रखनी होगी, जिसे चलते थोड़ा जाम होगा तो सहयोग करें.
---विज्ञापन---
आज इन रास्तों पर जाने से बचें लोग
एडवाइजारी के अनुसार, आज दिल्ली के लोगों JLN मार्ग, आसिफ अली रोड और बहादुरशाह जफर मार्ग पर जाने से बचें, क्योंकि जाम मिल सकता है. राजघाट से दिल्ली गेट होते हुए कमला मार्केट की तरफ न जाएं. तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक न जाएं. दिल्ली गेट से ITO और रामचरण अग्रवाल चौक तक भी न जाएं.
---विज्ञापन---
इन रास्तों से मिलेगी स्टेडियम में एंट्री
एडवाइजरी के अनुसार, अरुणी जेटली स्टेडियम फिरोज शाह कोटला मैदान में बहादुरशाह जफर मार्ग पर एक से 8 तक सभी गेटों से एंट्री मिलेगी. JLN मार्ग पर अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के पास बने 10 से 15 नंबर गेट से एंट्री मिलेगी. बहादुरशाह जफर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास बने 16 से 18 नंबर गेट से एंट्री मिलेगी.
कहां मिलेगी पार्किंग और कहां नहीं?
एडवाइजरी के अनुसार, बहादुरशाह जफर मार्ग, JLN मार्ग और राजघाट से IP फ्लाईओवर तक रिंग रोड पर पार्किंग बैन रहेगी, अगर गाड़ी पार्क मिली तो टो कर ली जाएगी. ऐप बेस्ड टैक्सी के लिए पिक-ड्रॉप की सर्विस MA मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर-2 और राजघाट चौक पर रहेगी.
माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड और वेलोड्रोम रोड पर मुफ्त पार्किंग मिलेगी. स्टेडियम के पास लेबल लगे वाहनों को पार्किंग मिलेगी, बाकी के लिए प्रतिबंधित रहेगी. इसलिए गाड़ी पर लेबल साफ-साफ नजर आना चाहिए. लेबल वाली पार्किंग के लिए शहीदी पार्क के पास BSZ मार्ग पर विक्रम नगर कट से एंट्री करें.