Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

शराब नीति पर जेपी नड्डा बोले- ‘AAPदा’ का लूट मॉडल सामने आया, कैग की रिपोर्ट लीक होने का दावा

AAP excise policy controversy: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लीक हुई कैग रिपोर्ट के आधार पर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आप पार्टी की सरकार पर 2026 करोड़ रुपये के रेवेन्यू लॉस करने का आरोप लगाया है।

JP Nadda on liquor policy
JP Nadda on liquor policy: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रकिया शुरू हो चुकी है। इस बीच दोनों दल एक दूसरे पर जमकर हमलावर है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली शराब नीति को लेकर लीक हुई कैग की रिपोर्ट को लेकर आप पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा सत्ता के नशे में चूर, कुशासन में मस्त। आपदा का लूट मॉडल पूरी तरह सामने आया और वह भी शराब जैसी चीज पर। बस कुछ ही सप्ताह बाद जब उन्हें वोट देकर सत्ता से बाहर किया जाएगा और कुकर्मों के लिए दंडित किया जाएगा। शराबबंदी पर सीएजी रिपोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सरकार की पोल खोल दी। उन्होंने आगे लिखा नीति कार्यान्वयन में जानबूझकर ऐसी चूक की गई। इससे राजकोष को 2026 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बता दें कि दिल्ली की शराब नीति को लेकर कैग की रिपोर्ट लीक हुई है। इसमें सरकार को 2026 करोड़ रुपये के रेवेन्यू लॉस होने की बात कही गई है। इंडिया टुडे के अनुसार शराब नीति में काफी गड़बड़ियां थीं। आप लीडर्स को इस नीति के लिए घूस देकर फायदा पहुंचाया गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि डिप्टी सीएम सिसोदिया की अगुवाई वाले ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के एक्सपर्ट पैनल ने सुझावों को खारिज कर दिया था। इतना ही नहीं इन फैसलों को लेकर तब के एलजी से मंजूरी भी नहीं ली गई थी। ये भी पढ़ेंः ‘दिल्ली में पाठशाला की जगह मधुशाला बनाई’; AAP के खिलाफ BJP सांसद अनुराग ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस बीजेपी और कांग्रेस ने अभी अपने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। कांग्रेस ने 22 और बीजेपी ने 41 उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। चर्चा है कि आज बीजेपी की दूसरी सूची आ सकती है। इस बीच दोनों पार्टियां पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। चुनाव में मुकाबला आप और बीजेपी में नहीं बल्कि कांग्रेस में भी है। ये भी पढ़ेंः दिल्ली चुनाव: BJP के 7 संभावित उम्मीदवारों के नाम, आज आ सकती है दूसरी सूची


Topics:

---विज्ञापन---