TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Delhi में मानसून की पहली तेज बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

Delhi Weather Rain Update: दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। कई दिन से लोग भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से परेशान थे। एनसीआर के इलाकों में भी बारिश हुई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अब गर्मी का प्रकोप कम होगा। बारिश अभी जारी रहेगी।

दिल्ली में तेज बारिश।
Delhi NCR Rainy Weather: राजधानी दिल्ली के अलावा एनसीआर में कई जगह मानसून की पहली तेज बारिश हुई है। कई दिन से लोग भीषण गर्मी और लू के कारण परेशान थे। अस्पतालों में भी लू के मरीज पहुंचे थे, लेकिन आज हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली के रोहिणी इलाके में तेज बारिश हुई। वहीं धौला कुआं, एम्स और राजौरी गार्डन इलाके में मध्यम बारिश हुई है। एनसीआर के शहरों नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद का मौसम भी बदल गया है। पहले के बजाय गर्मी की तपिश कम हुई है। कई जगह आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि अब लोगों को गर्मी ज्यादा परेशान नहीं करेगी।

दिल्ली में बिजली-पानी की कमी से मचा था हाहाकार

बता दें कि पिछले एक महीने से पड़ रही भयंकर गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था। बिजली की डिमांड काफी बढ़ गई थी। लोड के कारण एसी फटने के मामले भी सामने आने लगे थे। दिल्ली में पानी की कमी के कारण हाहाकार मचा था। कई इलाकों में सप्लाई बेहद कम हो गई थी। वीआईपी इलाकों में भी दिन के समय पानी एक बार आ रहा था। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा पर कम पानी छोड़ने के आरोप भी लगाए थे। अब बारिश होने से लोगों को राहत मिली है। बारिश होने के वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपलोड किए। यह भी पढ़ें:Good News! 4-5 दिन में हीट वेव से मिलेगी राहत, पूर्वांचल में होगी झमाझम बारिश, जानें यूपी में कब आएगा मानसून? भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया था कि दिल्ली और साथ लगते इलाकों में 21 जून को बारिश होगी। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी। तापमान 29 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वेस्ट यूपी के कई इलाकों में भी बारिश का अनुमान जताया गया था। विभाग के अनुसार 24 जून तक वेस्ट यूपी, जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में लू जारी रह सकती है। बुधवार को केंद्र सरकार ने दिल्ली के अस्पतालों के लिए एडवाइजरी भी जारी की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अस्पतालों को विशेष हीटवेव इकाइयां शुरू करने के आदेश जारी किए थे।


Topics: