नई दिल्ली: दिल्ली के झिलमिल इंडस्ट्रीयल एरिया में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर 11 फायर टेंडर पहुंचे हैं। बचाव कार्य किया जा रहा है। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
औरपढ़िए – Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन, PM मोदी मीडिया से हो सकते हैं रूबरू
पुलिस के अनुसार फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। आग लगने के स्पष्ट कारणों के बारे में अभी पता नहीं चला है। आशंका है कि शार्ट-सर्किट के कारण आ लगी है। आग लगने के कुछ घंटों के भीतर ही लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरे फैक्ट्री जलकर राख हो गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया जा रहा है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ है। पुलिस व दमकल विभाग बचाव कार्य में लगा है। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग बुझाने का काम चल रहा है।
औरपढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें