TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता

Delhi NCR earthquake: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह-सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान भूंकप की तीव्रता 4.4 मापी गई। भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, रोहतक, गुरुग्राम, हिसार, सोनीपत तक झज्जर तक महसूस किए गए।

रूस में भूकंप आने के बाद एक ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है।
Earthquake today in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। करीब 10 सेकंड तक धरती हिली। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए। जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। वहीं भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में था।

दिल्ली-एनसीआर में 6 महीने में तीसरा भूकंप

भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, रोहतक, गुरुग्राम, हिसार, सोनीपत तक झज्जर तक महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से सहमे लोग घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए। बीते 6 महीने में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 17 फरवरी और 19 अप्रैल को भी झटके महसूस किए गए थे। ये भी पढ़ेंः दिल्ली में मौसम मेहरबान, अन्य राज्यों का मौसम हुआ सुहाना; जानें देशभर का हाल इससे पहले 12 मई को देश में बिहार और यूपी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली की हिमालय से करीबी के कारण यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील माना जाता है। तीव्रता के आधार पर भारत में करीब 4 भूकंपीय क्षेत्र हैं।

भूकंप क्यों आते हैं?

हमारी धरती 7 बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती हैं वहीं कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई प्लेट्स मुड जाती है। ऐसे में नीचे की उर्जा बाहर निकलती है इसी कारण भूकंप आता है। बता दें कि 6 से ऊपर का भूकंप हानिकारक हो सकता है। 9 या उससे अधिक तीव्रता का भूकंप भारी तबाही लाता है। ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी की वैश्विक कुटनीति का कमाल, 11 साल में 17 विदेशी संसदों को किया संबोधित


Topics:

---विज्ञापन---