TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Delhi News: जल बोर्ड उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज बोले-पानी की किल्लत कम करने के लिए बनाया जा रहा एक्शन प्लान 

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार गर्मियों से पहले जल आपूर्ति में सुधार को लेकर कई कदम उठा रहा है। गर्मियों के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड समर एक्शन प्लान तैयार कर रहा है। इसी के तहत विधायकों से चर्चा कर समर एक्शन प्लान तैयार करने का काम जारी है। इसी […]

सौरभ भारद्वाज
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार गर्मियों से पहले जल आपूर्ति में सुधार को लेकर कई कदम उठा रहा है। गर्मियों के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड समर एक्शन प्लान तैयार कर रहा है। इसी के तहत विधायकों से चर्चा कर समर एक्शन प्लान तैयार करने का काम जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय में विधायकों के साथ आज एक और बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कस्तूरबा नगर, मालवीय नगर, के विधायक शामिल हुए।

आपूर्ति में सुधार करने के लिए कदम उठाएं

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बताया कि इस बैठक में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की पानी से जुड़ी समस्याओं और समाधान को लेकर चर्चा की गई। बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी भी शामिल हुए। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों को गर्मियों से पहले जल आपूर्ति में सुधार करने के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए।

गर्मियों में पानी की मांग बढ़ जाती है

सौरभ भारद्वाज का कहना है कि गर्मियों में पानी की मांग बढ़ जाती है, जिसकी वजह से मांग और आपूर्ति के बीच अंतर बढ़ने से दिल्ली में कई जगह लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। गर्मियों के लिए बनाए जा रहे एक्शन प्लान में इस अंतर को कम करने के लिए कई तरह की योजनाएं तैयार की गई है। इन योजनाओं को गर्मियां आने से पहले एक्शन प्लान के तहत लागू किया जाएगा। दिल्ली जल बोर्ड की कोशिश है कि गर्मियों में दिल्लीवालों को पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सकें।

जल्द एक्शन प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि समर एक्शन प्लान बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए अलग - अलग विधायकों और जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें की जा रही है। इन बैठकों में हर क्षेत्र की पानी से जुडी समस्या पर चर्चा कर उसके समाधान की भी योजना तैयार की गई है। समर एक्शन प्लान को लेकर ज्यादातर तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है और जल्द ही एक्शन प्लान को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस समर एक्शन में विस्तृत रूप से गर्मियों में दिल्लीवासियों को  बेहतर जलापूर्ति करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड की योजनाओं की जानकारियां साझा की जाएंगी।


Topics:

---विज्ञापन---