TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Delhi Weather Update: तेज हवाओं से मौसम हुआ सुहाना, कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी

Delhi Weather Update: दिल्ली में गुरुवार शाम तेज हवाएं चली। जिससे मौसम सुहाना हो गया। कुछ इलाकों में हल्की बौछारें और बूंदा-बांदी भी हुई। शाम को तेज हवाओं से लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। देर शाम ऑफिस से घर लौट रहे लोगों ने मौसम का आनंद लिया। कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के […]

file photo
Delhi Weather Update: दिल्ली में गुरुवार शाम तेज हवाएं चली। जिससे मौसम सुहाना हो गया। कुछ इलाकों में हल्की बौछारें और बूंदा-बांदी भी हुई। शाम को तेज हवाओं से लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। देर शाम ऑफिस से घर लौट रहे लोगों ने मौसम का आनंद लिया। कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के आसपास लोग मौसम को एन्जॉय करते हुए देखे गए।

अगले एक हफ्ते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले एक हफ्ते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। तापमान कम रहेगा। अनुमान है कि अगले सात दिन बीच-बीच में बादल छाए रहें। इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है। रात करीब 8 बजे दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान उमस 38% और हवा 8 km/h की रफ्तार से चल रही थीं।

लू नहीं चलेगी, तापमान रहेगा कम 

अगले कुछ दिन में अधिकतम तापमान कम हो 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। अगले कुछ दिन राजधानी में लू चलने के आसार नहीं है। इससे पहले आईएमडी ने इस साल गर्मी के मौसम में देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने और अधिक लू वाले दिन दर्ज किए जाने का अनुमान लगाया है।


Topics: