TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

दिल्लीवासी! ठिठुरन और कोल्ड डे के लिए रहें तैयार, 5 दिन बादल छाने का अलर्ट, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Delhi Me Kal Ka Mausam Kaisa Rahega: दिल्ली में 3 दिन से शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा रखी है और कल भी शीतलहर चलने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के चलते कल के बाद अगले 5 दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने के आसार नहीं हैं. वहीं कोहरा छाने का अनुमान भी है.

दिल्लीवासी आजकल शीतलहर से ठिठुर रहे हैं.

Delhi Latest Weathe Forecast: दिल्ली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है. इस महीने की शुरुआत में हल्की बूंदाबांदी और फिर घने कोहरे ने लोगों के हाड़ कंपाए. अब 3 दिन से शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा रखी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल भी शीतलहर चलने फिर अगले 5 दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. शीतलहर चलने और बादल छाने के साथ-साथ कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम रह सकती है. IMD के साथ-साथ रीजनल वेदर फॉरकास्ट सेंटर (RWFC) ने भी 13 जनवरी तक के मौसम का अपडेट दिया है.

अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा तापमान

बता दें कि बीता दिन दिल्ली का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड हुआ, क्योंकि अधिकतम तापमान 15.7 और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 10 जनवरी को इसमें 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी, उसके बाद इसमें 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.

---विज्ञापन---

परिणामस्वरूप, न्यूनतम तापमान सामान्य (-1.5 डिग्री सेल्सियस से 1.5 डिग्री सेल्सियस) रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान सामान्य से कम (-1.6 डिग्री सेल्सियस से -3.0 डिग्री सेल्सियस) रहने की संभावना है. 11 जनवरी के बाद यह सामान्य से काफी कम (-3.1 डिग्री सेल्सियस से -5.0 डिग्री सेल्सियस) रहने की संभावना है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 2026 का पहला कोल्ड डे, ठिठुर रहा है पूरा NCR, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा

IMD के अनुसार, दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. उत्तरी पाकिस्तान और आस-पास के क्षेत्रों पर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. उत्तर-पश्चिमी भारत में लगभग 125 समुद्री मील की रफ्तार वाली पश्चिमी जेट स्ट्रीम समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर एक्टिव है. इसके असर से अगले 5-7 दिन के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है. दिल्ली में 8 जनवरी को सुबह के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा छा सकता है.


Topics:

---विज्ञापन---