बता दें कि जिन छात्रों ने स्पॉट राउंड 2 का विकल्प चुना है, उन्हें स्पॉट राउंड 3 के लिए विचार किया जाएगा, वहीं जिन छात्रों ने बी.टेक के लिए आवेदन किया था और स्पॉट एडमिशन राउंड 3 की घोषणा की तारीख और समय पर किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं लिया है, वे आवेदन कर सकते हैं। यह उनके लिए अंतिम मौका है।
शेड्यूल के अनुसार, सीट आवंटन 9 अक्टूबर, 2023 को प्रदर्शित किया जाएगा। छात्रों को 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, 2023 तक आवंटित की गई सीट स्वीकारनी होगी, वहीं 13 अक्टूबर, फीस जमा करने की अंतिम तारीख रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
https://www.youtube.com/live/Oxfbm4DnSNk?si=aMpegQsbduC43MXv