TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Delhi Trinagar Election Result 2025: बीजेपी के तिलक राम गुप्ता चुनाव जीते, आप की प्रीति ताेमर को 15 हजार वोट से हराया

LIVE Trinagar Chunav Results 2025 Latest News Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे साफ हो जाएंगे। इस बीच त्रिनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के तिलक राम गुप्ता चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने आप की प्रीति ताेमर को 15753 वोटों हराया।

Trinagar Assembly Election Result 2025
Delhi Trinagar Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे अब धीरे-धीरे साफ होने लगे हैं। बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं आप 22 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच त्रिनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के तिलक राम गुप्ता चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने आप की प्रीति ताेमर को 15753 वाेटों से हराया। इस सीट पर कुल 14 राउंड की गिनती हुई थी। राजधानी की त्रिनगर विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनाव से आम आदमी पार्टी का कब्जा था। बीजेपी ने इस बार यहां से तिलक राम गुप्ता को प्रत्याशी बनाया था, वहीं आप ने प्रीति तोमर और कांग्रेस ने सतेंद्र शर्मा पर दांव खेला था। त्रिनगर विधानसभा सीट पर पहली बार 1993 में चुनाव हुए। 1993 में इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर थी। बीजेपी के नंदकिशोर गर्ग ने कांग्रेस के दीपचंद शर्मा को 8 हजार वोटों से हरा दिया। 1998 के चुनाव में भी बीजेपी के नंद किशोर गर्ग ने जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस के चत्तर सिंह 2 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया। 2003 में बीजेपी के गर्ग को कांग्रेस के अनिल भारद्वाज ने हरा दिया। 2008 में भी अनिल भारद्वाज ने एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज की। 2013 में बीजेपी ने इस सीट पर एक बार फिर जीत दर्ज की। 2015 और 2020 के चुनाव में आप पार्टी ने यहां से जीत दर्ज की। 2015 में जितेंद्र सिंह तोमर और 2020 में प्रीति तोमर ने बड़ी जीत दर्ज की।
उम्मीदवार का नाम पार्टी का नाम चुनाव परिणाम
प्रीति तोमर आम आदमी पार्टी हार
सतेंद्र शर्मा कांग्रेस तीसरे नंबर पर
तिलक राम गुप्ता बीजेपी जीत

कुछ ऐसा है जातीय समीकरण

इस सीट पर पंजाबी, पूर्वांचली, वैश्य वोटर्स का दबदबा है। इसके अलावा जाट वोटर्स भी बड़ी तादाद में हैं। पंजाबी वोटर्स बीजेपी का कोर वोट बैंक माना जाता है। जबकि पूर्वांचली वोटर्स आप पार्टी के अस्तित्व में आने के बाद आप पार्टी की ओर खिसक गए हैं। वहीं वैश्य वोटर्स परंपरागत तौर पर बीजेपी का वोट बैंक रहा है। जाट समुदाय भी पिछले कुछ समय से आप पार्टी की ओर लामबंद हुआ है।
 


Topics:

---विज्ञापन---