TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

दिवाली पर घर जाने की जद्दोजहद में फंसे लोग, रेंगते वाहनों ने मुश्किल किया का सफर

Delhi Traffic on Diwali: दिवाली का त्योहार मनाने के लिए लोग अपने घरों की ओर जा रहे हैं, जिसके चलते आनंद विहार-कौशांबी में दिल्ली-यूपी सीमा पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के पास लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

Delhi Traffic on Diwali: राजधानी दिल्ली में त्योहारी सीजन में जहां एक तरफ सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है, वहीं दिल्ली के प्रमुख बाजारों से सटे मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर भी रश कई गुना बढ़ गया है। इसके चलते इन जगहों से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

रेंगती हुई नजर आई गाड़ियां

वहीं, दिवाली का त्योहार मनाने के लिए अपने घरों की ओर जा रहे लोगों के चलते दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार से ही सड़कों पर भारी भीड़ देखा जा रहा है। शनिवार सुबह आनंद विहार ISBT और रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर बड़ी संख्या में गाड़ियां उमड़ पड़ीं, जिससे यातायात रेंगता हुआ दिखाई दिया।

घरों की ओर जा रहे लोग

इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ड्रोन कैमरे से लिया गया एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिवाली का त्योहार मनाने के लिए लोग अपने घरों की ओर जा रहे हैं, जिसके चलते आनंद विहार-कौशांबी में दिल्ली-यूपी सीमा पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के पास लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

मैट्रो में भारी भीड़

हालांकि, भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी ने कुछ इंतजाम किए हैं, लेकिन रश इतना ज्यादा है कि वो इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। इसके लिए इन स्टेशनों में एंट्री करने से लेकर एग्जिट करने तक लोगों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है, जिन लोगों के पास स्मार्ट कार्ड नहीं है, उन्हें क्यूआर कोड वाली पेपर टिकट लेने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। यह भी पढ़ें- कोर्ट की इजाजत के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे सिसोदिया DMRC से मिली जानकारी के मुताबिक, फेस्टिव सीजन में जिन 5 मेट्रो स्टेशनों पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है, उनमें सरोजिनी नगर, चांदनी चौक, राजीव चौक, करोल बाग और आईएनए मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इन पांचों मेट्रो स्टेशनों से दिल्ली के प्रमुख बाजार सटे हुए हैं। ऐसे में त्योहारों में बड़ी संख्या में लोग शॉपिंग के लिए इन बाजारों में मेट्रो से ही पहुंच रहे हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---