Delhi Traffic Advisory: दिल्लीवासी आज घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें. आज इमरजेंसी के चलते दिल्ली की 10 सड़कें सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक बंद रहेंगी. ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके सूचना दी गई है और साथ ही आवाजाही के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील गई है. एडवाइजरी में कहा गया है कि पार्किंग केवल निर्दिष्ट इलाकों में ही करें. प्रतिबंधित रास्तों पर खड़े वाहन टो कर लिए जाएंगे. इसलिए ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें.
आज बंद रहेंगी ये 10 सड़कें
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, आज सुबह 10 बजे से ITO चौक, डब्ल्यू पॉइंट, BSZ मार्ग, दिल्ली गेट, JLN मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, शांति वन क्रॉसिंग, सलीमगढ़ फ्लाईओवर बाईपास, MGM-प्रगति मैदान सुरंग से शांति वन चौक, विकास मार्ग एवं IP मार्ग और इनके आस-पास के रास्तों पर यातायात प्रतिबंध एवं डायवर्जन रहेगा.
---विज्ञापन---
इन सड़कों पर पार्किंग बैन
बता दें कि आज लोग बहादुरशाह जफर मार्ग, JLN मार्ग और रिंग रोड, शांति वन से राजघाट, IP फ्लाईओवर से प्रगति मैदान सुरंग तक, IP मार्ग के दोनों कैरिजवे पर वाहन भी पार्क नहीं कर पाएंगे.
---विज्ञापन---
लोगों को दी गई ये सलाह
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से सलाह दी गई है कि लोग आज उपरोक्त रास्तों पर जानें से बचें. इसके लिए एडवाइजरी पढ़कर ही वैकल्पिक रास्तों का चयन करें, ताकि आवाजाही में परेशानी न हो और ट्रैफिक जाम से बचा जा सके. लोगों को ट्रैफिक एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.