Delhi Police Traffic Advisory on 20 February 2025: दिल्ली में 20 फरवरी को रामलीला मैदान होने वाले सीएम का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआई और वीआईपी शामिल हो सकते हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में आम लोगों के भी पहुंचने की उम्मीद है। इसलिए इस समारोह के दौरान ट्रैफिक मैनेज करने के लिए कुछ रूट पर डायवर्जन और कुछ मार्गों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने आगे कहा कि वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ सहयोग करें ताकि यातायात सुगम हो सके।
रामलीला मैदान व आसपास के सभी मार्गों से बचने की सलाह
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) सत्यबीर कटारा ने बताया कि समारोह में प्रधानमंत्री व कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित वीवीआईपी मौजूद रहेंगे। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर कुछ मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे जबकि कुछ जगह डायवर्जन रहेगा। ऐसे में लोगों को रामलीला मैदान व आसपास के सभी मार्गों से बचने की सलाह दी गई है।
आवश्यकता के आधार पर ट्रैफिक डायवर्जन
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, इन 8 मार्गों पर आवश्यकता अनुसार ट्र्रैफिक डायवर्जन किया जा सकता है।
1. सुभाष पार्क टी-प्वाइंट
2. राजघाट
3. दिल्ली गेट
4. आईटीओ
5. अजमेरी गेट
6. रणजीत सिंह फ्लाइओवर
7. भवभूती मार्ग- डीडीयू मार्ग रेड लाइट
8. झंडेवालान के चारों तरफ
इन मार्गों पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित
इसके अलावा कुछ अन्य मार्गों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रैफिक रेगुलेशन, डायवर्जन और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
1. बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट)
2. जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक)
3. अरुणा आसिफ अली रोड, नई दिल्ली तक।
4. मिंटो रोड से कमला मार्केट के चारों तरफ होते हुए हमदर्द चौक तक।
5.रणजीत सिंह फ्लाइओवर से तुर्कमान गेट तक।
लोग इन बातों का रखें ध्यान
इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ी करें, सड़क किनारे पार्किंग से बचें। किसी भी असामान्य या अज्ञात वस्तु या व्यक्ति को संदिग्ध हालात में देखने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें।