Bomb Threat in Delhi Schools: दिल्ली के 5 स्कूलों को आज फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, प्रसाद नगर द्वारका सेक्टर 5 और अलग अलग जगह स्कूल में धमकी की जानकारी मिली है। इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस और फायर की टीम मौके पर मौजूद हैं। बता दें कि बीते दिन भी दिल्ली के करीब 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद टीमें एक्टिव हो गई थीं।
6 स्कूलों को मिली बम की धमकी
जानकारी के मुताबिक, द्वारका सेक्टर 5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को धमकी मिली है। इसके अलावा 5 और स्कूलों के नाम शामिल हैं। दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर मौजूद हैं। स्कूल के बाहर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें अफरा-तफरी देखी जा सकती है। स्कूलों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: दिल्ली के 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, पहुंची पुलिस
---विज्ञापन---
अग्निशमन विभाग ने स्कूलों को धमकी पर ताजा जानकारी दी। जिसमें बताया गया कि प्रसाद नगर स्थित आंध्र एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका सेक्टर 5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, छावला स्थित राव मान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका सेक्टर 1 स्थित मैक्सफोर्ट स्कूल और द्वारका सेक्टर 10 स्थित इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल समेत 6 स्कूलों को आज सुबह बम की धमकी मिली है।
20 अगस्त को मिली थी 50 स्कूलों को धमकी
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के स्कूल-कॉलेजों में धमकी भरे मेल आने के बहुत से मामले देखने को मिले हैं। 20 अगस्त 2025 को भी दिल्ली के एक-दो नहीं बल्कि पूरे 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी सुबह 7:40 और फिर 7:42 बजे दो स्कूलों को भेजी गई। इसके बाद पुलिस टीम और एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एसकेवी मालवीय नगर, आंध्रा स्कूल और प्रसाद नगर को भी धमकी दी गई थी।
ये भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट को बम धमाके में उड़ाने की धमकी, देर रात 3 बार पुलिस कंट्रोल रूम में आए फोन