TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच एजेंसी को क्या मिला?

Delhi School Bomb: दिल्ली के स्कूलों को लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। आज फिर से दिल्ली के दो स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले हैं। इसके दो दिन पहले भी कई स्कूल-कॉलेजों को धमकियां मिल चुकी हैं। इन मामलों की जांच की जा रही है।

Photo Credit- ANI
Delhi School Bomb: 16 जुलाई को एक बार फिर से दिल्ली के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज वसंत वैली और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल में मेल भेजा गया है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपनी जांच शुरू कर दी है। जांच में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, जिससे धमकी की सच्चाई का पता चल सके। इसके पहले भी दिल्ली के स्कूलों को 14 और 15 जुलाई को इस तरह के धमकियों भरे मेल भेजे जा चुके हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, आज सुबह से अब तक कुल 4 स्कूलों को धमकी मिल चुकी है।

स्कूलों को तीसरे दिन लगातार मिली धमकी

दिल्ली के स्कूलों को धमकी भरे मेल पिछले तीन दिनों से मिल रहे हैं। आज बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल वसंत वैली और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को मिला है। इसके पहले 3 स्कूलों नेवी चिल्ड्रेन स्कूल (चाणक्यपुरी), CRPF पब्लिक स्कूल (द्वारका सेक्टर‑16) और CRPF स्कूल (प्रशांत विहार) को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। वहीं, 15 जुलाई को सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका सेक्टर-19) और दिल्ली यूनिवर्सिटी के नोर्थ कैंपस के सेंट स्टीफन कॉलेज को भी धमकी मिल चुकी है। ये भी पढ़ें: ‘स्कूलों में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु…’, बम की धमकी वाले ईमेल पर सामने आया दिल्ली पुलिस का बयान

अब तक की जांच में क्या आया सामने?

बीते दो दिनों में जो स्कूलों को धमकियां भेजी गई थीं उनकी जांच में पुलिस को कुछ भी नहीं मिला है। धमकियों के बाद तुरंत ही डॉग स्क्वाड, बम स्क्वायड और साइबर एक्सपर्ट की टीमें पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों ही धमकियां झूठी थीं। स्कूलों को जो धमकियां भेजी गई हैं वह सभी ईमेल के जरिए मिली हैं। इन ईमेल्स की भी जांच एजेंसी जांच कर रही है। दिल्ली में इसके पहले भी लगातार इस तरह की धमकियां स्कूलों को मिलती रही हैं। कई बार छात्रों को स्कूलों से वापस घर भी भेजा गया है, लेकिन हर बार इस तर के फोन कॉल और मेल झूठी धमकियों के ही मिले हैं। ये भी पढ़ें: स्कूल-कॉलेज को मिली धमकी से बच्चों में डर, अभिभावक चिंतित, भाजपा के चारों इंजन फेल- केजरीवाल


Topics:

---विज्ञापन---