Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 20 से ज़्यादा स्कूलों को आज सुबह ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत एक्टिव होते हुए स्कूलों में पहुंची और छानबीन शुरू की। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे मेल में लिखा था कि 'हेलो, मैं ये आपको बताना चाहता हूं कि मैने कई स्कूलों में काले प्लास्टिक के बैग में विस्फोटक लगाए हैं, मैं सभी को खत्म कर दूंगा। एक भी नहीं बचेगा। समाचार देखते हुए खुशी होगी। बच्चों के मां-बाप जब स्कूल जाएंगे तो उन्हें अपने बच्चों के क्षत-विक्षत शव मिलेंगे।
क्या लिखा है धमकी वाले मेल में?
मेल में आगे लिखा गया है कि आप सभी को वो दुख मिलता चाहिए जो मैं झेल रहा हूं। मुझे खुद से नफरत है। खबर मिलते ही मैं सुसाइड कर लूंगा। अपनी कलाई और गला काट लूंगा। मुझे कभी भी सही मायने में मदद नहीं मिली। कभी किसी ने मेरी परवाह नहीं की और न ही कभी कोई करेगा। मनोचिकित्सक कभी नहीं बताएंगे कि दवाओं के साइड इफेक्ट क्या हैं? वो आपके वजन को बढ़ा देंगी। आप ब्रेन वॉश लोग सोचते हैं कि दवाएं मेरी मदद करेंगी, लेकिन वो नहीं करतीं। मैं इसका जीता जागता सबूत हूं कि वे नहीं करती हैं। आप सभी इसके लायक हैं। आप भी मेरी तरह कष्ट सहने के लायक हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच एजेंसी को क्या मिला?
इससे पहले भी आए हैं ऐसे मेल
20 स्कूलों को धमकी मिलने की घटना ऐसे समय में हुई है जब पिछले तीन दिन में दिल्ली के 10 स्कूलों और एक कॉलेज को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी। पुलिस ने एक्शन लेते हुए कॉलेज अस्थायी रूप से बंद करवा दिए। हर बार इसी फॉर्मेट में स्कूलों की Email ID पर कई बार धमकी भरे मेल आए हैं, जिसमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
कई बार जांच के बाद धमकी देने के मेल के पीछे स्कूल के स्टूडेंट्स के नाम सामने आए हैं। आज भी इन मेल के मिलने के बाद से ही जांच शुरू हो गई है। सोमवार से लेकर आज तक कई स्कूलों को ऐसी धमकी आ चुकी है। इससे पहले, बुधवार सुबह सरदार पटेल विद्यालय ने घोषणा की थी कि पुलिस की सलाह के अनुसार वह दिन भर के लिए बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें: ‘स्कूलों में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु…’, बम की धमकी वाले ईमेल पर सामने आया दिल्ली पुलिस का बयान
इन स्कूलों को मिली है धमकी
अब तक दिल्ली के जिन स्कूलों को बम की धमकी मिल चुकी है, उनमें द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, हौज खास स्थित द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय शामिल हैं। दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते सभी स्कूलों में तैनात हैं।
सरदार पटेल विद्यालय को तो उस दिन बंद करवा दिया था। दिल्ली पुलिस के अनुसार, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी और द्वारका इलाके के दो स्कूलों को भी दिल्ली पुलिस के ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली । तलाशी अभियान में कोई विस्फोटक नहीं मिला।