Delhi pollution levels US Ambassador Eric Garcetti Los Angeles memories: भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने गुरुवार को दिल्ली के प्रदूषण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 'लॉस एंजिल्स में बड़े होने की यादें' ताजा कर देता है। उन्होंने ये भी कहा कि आज जब मैं अपने बेटी को स्कूल छोड़ने गया तो उनकी टीचर ने भी बाहर खेलने जाने से मना किया। टीचर ने कहा कि बाहर की हवा ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें बाहर नहीं जाना चाहिए।
गार्सेटी ने कहा कि जब में बड़ा हो रहा था, तब लॉस एंजिल्स की हवा भी दिल्ली की तरह प्रदूषित थी। उस दौरान हमारे टीचर्स भी हमें बाहर जाने से रोकते थे। इसी तरह आज जब मैं अपनी बेटी को छोड़ने स्कूल गया तो टीचर ने मेरी बेटी को बाहर न खेलने की हिदायत दी। बता दें कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के गंभीर कैटेगरी की एयर कैटेगरी वाले इलाकों में अगले 5 दिनों तक निर्माणकार्य पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को काबू में लाने के लिए केजरीवाल सरकार ने ‘रेड लाइट ऑन, इंजन ऑफ’ कैंपन भी चला रही है।
आखिर दिल्ली में प्रदूषण कितना गंभीर?
गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी गंभीर कैटेगरी वाली दर्ज की गई। शहर में लगातार तीसरे दिन धुंध छाई रही। मौसम विभाग से जुड़े वैज्ञानिकों ने अगले दो हफ्तों तक दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी की आशंका जताई है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स पहले ही 400 से अधिक हो चुका है।
दिल्ली में प्रदूषण के लगातार बिगड़ती स्थिति के बीच हेल्थ एक्सपर्ट ने इसे बुजुर्गों और बच्चों के लिए खतरनाक बताया है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि प्रदूषण के गिरते स्तर से अस्थमा और फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।