Delhi: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस विश्नोई-काला जठेड़ी गैंग के एक अंतरराज्यीय गैंगस्टर और शॉर्प शूटर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान नजफगढ़ इलाके में रहने वाले सुधीर मान (29 साल) के रूप में हुई है।
हाल ही में उसने उत्तम नगर इलाके के मोहन गार्डन में एक रियल एस्टेट फर्म के एक व्यवसायी से बंदूक की नोक पर रंगदारी देने के लिए धमकी दी थी। पुलिस ने मान के कब्जे से .32 बोर की एक अत्याधुनिक पिस्टल और चार गोलियां भी बरामद की हैं।
औरपढ़िए –बिहार में रिटायर्ड दरोगा के बेटे की गला रेतकर हत्या, दोनों हाथ काटकर ले गए हत्यारे, लाश देखकर सहम गई पुलिस
रंगदारी के लिए धमकाने उत्तम नगर जाता था सुधीर
पुलिस के मुताबिक, 23 फरवरी को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई-कला जठेड़ी गिरोह का एक शूटर सुधीर मान दिल्ली और अन्य राज्यों में अपने गिरोह के लिए रंगदारी की गतिविधियों में शामिल है। वह व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने और धमकाने के लिए उत्तम नगर जाता था।
गैंगस्टर संदीप झंझरिया के कहने पर व्यापारी पर की थी फायरिंग
मंगलवार को पुलिस ने घेराबंदी कर सुधीर मान को नजफगढ़-ढांसा रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मान ने खुलासा किया कि उसने अन्य शूटरों के साथ मार्च 2022 में जेल में बंद गैंगस्टर संदीप झंझरिया उर्फ काला जठेड़ी के कहने पर मोहन गार्डन में एक रियल एस्टेट फर्म के मालिक पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए फायरिंग की थी।