TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

त्योहारों से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, एक साथ 2003 जगहों पर छापा, 20 हजार हिरासत में

Delhi Police Operation Kavach 10: त्योहारों से पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी क्षेत्र में बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए एक साथ 2003 जगहों पर छापा मारकर 20 हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया.

Delhi Police Operation Kavach 10: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल ने सभी 15 डिस्ट्रिक्ट की पुलिस के साथ मिलकर एक साथ 2003 जगहों पर छापेमारी कर 20 हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया. नशे के खिलाफ दिल्ली पुलिस की यह सबसे बड़ी रेड थी. इस दौरान नशे के आरोप में 120 लोग गिरफ्तार किए गए, 96 केस दर्ज हुए. इसके अलावा 158.9 ग्राम हेरोइन, 40 किलो से ज्यादा गांजा, 108 ग्राम कोकीन बरामद हुई. पुलिस के हाथ 21 लाख रुपये से ज्यादा कैश लगा.

शराब माफिया पर कार्रवाई

  • शराब माफिया पर कार्रवाई करते हुए 269 केस दर्ज किए गए और 269 आरोपी गिरफ्तार हुए.
    आरोपियों से 33 हजार से ज्यादा क्वार्टर, 337 बोतल, 115 बीयर बोतल, 278 बीयर कैन जब्त हुए. 1507 लोग शराब तस्करी और अवैध कारोबार में धरे गए.
  • हथियारबंद अपराधियों पर शिकंजा कसा गया. इसमें 117 आरोपी गिरफ्तार हुए 115 केस दर्ज किए गए.
    2 पिस्तौल, 16 देसी कट्टे, 23 कारतूस और 95 चाकू जब्त हुए. इसके अलावा 26 वांछित अपराधी और 24 ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार हुए.

जुए और सट्टेबाजों पर वार

  • 192 केस, 358 आरोपी गिरफ्तार.
  • 3.98 लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद.

तंबाकू और सिगरेट पर कार्रवाई

  • 4274 लोग चालान,
  • 1.22 लाख सिगरेट और 323 ई-सिगरेट जब्त.

अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल 717 आरोपी गिरफ्तार हुए 6321 लोगों को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा 20 हजार से ज्यादा लोग डिटेन, कई बुरे तत्वों की गतिविधियां जांची गईं. 50 चोरी की बाइक बरामद, 2339 वाहन सीज.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---