Delhi News: दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है। हेड कॉन्स्टेबल रवि कुमार रूपनगर थाने में तैनात थे। बुधवार शाम को उन्होंने एक फेयरवेल पार्टी में हरियाणवी गाने पर डांस किया था। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन रूपनगर थाने में किया गया था।
यह भी पढ़ें:व्हाट्सऐप पर डील, एक रात के 7 हजार; गाजियाबाद सेक्स रैकेट की पीड़िताओं ने पुलिस को सुनाई आपबीती
इसी दौरान रवि कुमार के सीने में दर्द हुआ। कुछ देर बाद ही उनकी जान चली गई। साथी पुलिसवाले उनको नजदीकी अस्पताल लेकर आए, जहां रवि को मृत घोषित कर दिया गया। रवि का डांस करते का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि उनको इसके कुछ देर बाद ही हार्ट अटैक आया था।
रवि कुमार अपनी फैमिली के साथ ब्लॉक नंबर 8 मॉडल टाउन एरिया में रहते थे। वे मूल रूप से यूपी के बागपत जिले के रहने वाले थे। जिन्होंने 2010 में दिल्ली पुलिस ज्वाइन की थी। घर में पत्नी और दो बच्चे हैं। उनकी फिलहाल तैनाती रूपनगर थाने में थी। यहां के एसएचओ का हाल ही में तबादला हुआ है।