नई दिल्ली: अब वह दिन लद गए जब पुलिसवालों को देख बदमाश भाग खड़े होते थे। आए दिन दिल्ली के किसी न किसी कोने से पुलिसकर्मियों पर हमलों की सूचना आती है। ऐसी ही एक घटना में छावला इलाके में एक युवक ने हेड कांस्टेबल रिंकू को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल रिंकू आईसीयू में भर्ती है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
और पढ़िए –AC-1 कोच में सीट दिलाने के नाम पर दो टीटीई ने महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म, कहानी सुन हिल जाएंगे आप
दिल्ली पुलिस द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि-रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर झगड़े की कॉल आई। सूचना मिलने पर गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल रिंकू मौके पर पहुंचे। जहां कुछ लड़कों का एक ऑटो चालक के साथ झगड़ा हो रहा था। जब रिंकू ने बीचबचाव कराया तो लड़के ऑटो वाले को छोड़ उस पर टूट पड़े। एक युवक ने रिंकू पर चाकू से हमला बोल दिया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसी रात तीन बदमाशों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। घायल रिंकू को देखने पुलिस के आलाअधिकारी अस्पताल गए थे। जहां उसकी हालत स्थितर है।
और पढ़िए –क्राइम से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें