TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

WhatsApp ग्रुपों से 100 करोड़ की ठगी! चाइनीज नागरिक की गिरफ्तारी से स्कैम से उठा पर्दा

दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन फ्राॅड के मामले में एक चीनी नागरिक को अरेस्ट किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि चीनी नागरिक पहले भी इस तरह की ठगी के मामलों में शामिल रह चुका है।

Delhi Police Arrested Chinese Citizen
Delhi Police Arrested Chinese Citizen: दिल्ली पुलिस ने 100 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में एक चीनी नागरिक फैंग चेनजिन को अरेस्ट किया है। यह धोखाधड़ी वाॅट्सऐप ग्रुपों के जरिए ऑनलाइन स्टाॅक ट्रेडिंग घोटालों के जरिए व्यक्तियों को लक्षित करके की गई। पुलिस के होश तब उड़े जब उन्हें पता चला कि आरोपी फेंग पहले भी ठगी के मामलों में शामिल है। ठगी का यह रैकेट 100 करोड़ के पार है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फैंग चेनजिन पर आरोप है कि उसन ऑनलाइन स्टाॅक ट्रेडिंग स्कैम के आरोपों के जरिए लोगों को 43.5 लाख रुपये का चूना लगाया है। पुलिस ने मामले का पता तब चला जब आरोपी ने कई बैंक खातों का उपयोग करके पैसे ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, वाॅट्सऐप चैट लाॅग बरामद किए हैं। जिसमें वह अपने साथी को फ्राॅड में शामिल मोबाइल नंबर को रिचार्ज करने के लिए निर्देश दे रहा है। ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट-इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तान नंबर से वॉट्सऐप पर आया मैसेज

ऐसे चीनी नागरिक तक पहुंची पुलिस

ठगी की घटना की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान बैंक खातों की डिटेल्स निकाली गईं जिनमें धोखाधड़ी की रकम ट्रांसफर की गई। इसके अलावा संदिग्ध काॅल डिटेल्स का विश्लेषण किया गया। इसके अलावा सभी संदिग्धों के बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जांच की गई। पुलिस को मुंडका में स्थित महालक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम पर बैंक खातों में धनराशि का पता चला। यह खाता रुपये के एक ट्रांसफर के साथ धोखाधड़ी के लेनदेन से जुड़ा था। ये भी पढ़ेंः गुजरात में 6 लोगों की मौत, भरुच में हुआ भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ी ईको कार पुलिस की जांच में सामने आया कि अरेस्ट किया गया चीनी नागरिक पहले भी यूपी और आंध्रप्रदेश में साइबर क्राइम और मनी लाॅन्डिंग से जुड़े मामलों में हुआ है। पुलिस के अनुसार साइबर क्राइम पोर्टल पर 17 शिकायतें दर्ज की गई। जोकि एक ही फिनकेयर खाते से जुड़ी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---