राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बीती रात दिल्ली पुलिस ने 2 बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया, जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बदमाशों का संबंध काला जठेड़ी गैंग से बताया जा रहा है। हाल ही में दोनों बदमाशों ने मिलकर नजफगढ़ में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।
द्वारका का मामला
यह घटना दिल्ली के द्वारका इलाके की है, जहां पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के 2 बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस से बचने के लिए दोनों ने न सिर्फ भागने की कोशिश की बल्कि फायरिंग भी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों के पैरों में गोली मार दी, जिससे बदमाश मौके पर ही घायल हो गए। खबरों की मानें तो पुलिस की गोली दोनों के पैर में लगी है, जिससे पुलिस बदमाशों तक पहुंच सकी और उन्हें हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें- कैश कांड में फंसे यशवंत वर्मा के घर के अंदर की पहली तस्वीर आई सामने, बोरियों में अधजले नोट
कई दिनों से थे फरार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों शार्प शूटर कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी गैंग के हैं। कुछ दिन पहले दोनों ने नजफगढ़ में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस तभी से दोनों को तलाश रही थी। शनिवार की रात पुलिस की तलाश पूरी हो गई।
3 बदमाश हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के बदमाशों को अरेस्ट किया है। इससे पहले भी पुलिस ने इसी गैंग के 3 शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया था। तीनों शार्प शूटर्स पर द्वारका में फायरिंग करने का आरोप है। यह सभी गैंगस्टर ओम प्रकाश काल के इशारे पर काम कर रहे थे। इनकी पहचान मोहित उर्फ शूटर, मनीष उर्फ हाथी और प्रवीण उर्फ टोना के रूप में हुई थी।
नजफगढ़ कांड
बता दें कि होली के दिन बंबर ठाकुर और उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर चार शूटरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। हमले के दौरान गोली बंबर ठाकुर के पैर में लगी और उनके पीएसओ संजीव कुमार भी घायल हो गए थे। इस हमले के बाद ही दिल्ली पुलिस ने SIT का गठन करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें- कैश कांड में फंसे यशवंत वर्मा का पहला बयान आया सामने, बोले- बरामद नकदी से संबंध नहीं