नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने पंडित गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी भलस्वा डेरी इलाके के एक फायरिंग केस में फरार चल रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान शिव चंदन पंडित और रोहित के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक छानबीन में बदमाशों के पास से चार पिस्तौल, जिंदा कारतूस, और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों पंडित गैंग के शार्प शूटर है। उनके एक साथी का बोना गिरोह ने हत्या कर दी थी। वह इसका बदला लेने की योजना बना रहे थे।
.और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें