Delhi news: लोगों को सस्ते स्मार्टफोन देने का झांसा देकर ठगी करने वाले युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छानबीन में उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, एक डेबिट कार्ड और एक पासबुक बरामद की गई है। आरोपी की पहचान बृजमोहन के रूप में हुई है।
मोबाइल के पैसे लेकर नंबर किया बंद
दरअसल, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र प्रदीप पूनिया (23) ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दी। उसने बताया कि उसने ऑनलाइन एक मोबाइल के लिए 12,250 रुपये दिए लेकिन उसके पास मोबाइल फोन नहीं आया है। बेचने वाले ने अब अपना फोन भी बंद कर लिया है।
औरपढ़िए –डकैत केशव गुर्जर पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, 10 साल से चल रहा था फरार, जानें…
मथुरा से ऑपरेट करता था
ठग ने मार्केट में महंगे दामों पर बिक रहा स्मार्टफोन सस्ते में देने का झांसा दिया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी मथुरा से ऑपरेट कर रहे हैं। ठगों ने जिन नंबरों का इस्तेमाल किया वह भी यूपी के पते पर लिए गए थे।
औरपढ़िए –सीट बदलने को 3 भाइयों ने हाईवे पर रोकी कार, पीछे से आ रहे ट्रक कुचलता चला गयाइसलिए करता था ठगी
28 जनवरी को सर्विलांस की मदद से पुलिस ने बृजमोहन को वृंदावन से गिरफ्तार किया। छानबीन में पता चला कि उसने कुछ माह पहले किस्त पर बाइक खरीदी थी। जिसकी वह किस्त नहीं भर पा रहा था। ऐसे में मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से उसने धोखाधड़ी का रास्ता चुना। वह बीकॉम का छात्र और एक दुकान पर भी काम करता है।
औरपढ़िए – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें