TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR में भयंकर ठंड का रेड अलर्ट, AQI पहुंचा 500 के करीब, पढ़ें बारिश को लेकर IMD का ताजा अपडेट

Delhi NCR Weather And AQI: दिल्ली और नोएडा में घना कोहरा छाने से ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वहीं बारिश होने का अलर्ट भी दिया गया है, क्योंकि आज 19 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इस बीच AQI की बात करें तो दिल्ली-नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी 500 के करीब पहुंच गया है.

दिल्ली में घने कोहरे के साथ जहरीली हवा वाला स्मॉग भी छाया हुआ है.

Delhi NCR Weather And AQI: दिल्ली और इससे सटे नोएडा में आज घना कोहरा छाया है, वहीं दोनों शहरों ने स्मॉग की मोटी चादर भी ओढ़ी हुई है. आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 345 है, वहीं ग्रेटर नोएडा का AQI 404 रिकॉर्ड हुआ है. नोएडा का AQI भी 444 है, यानी अब दिल्ली से ज्यादा नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्रदूषित हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 19 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने का अनुमान लगाया है.

2 दिन बारिश होने का येलो अलर्ट जारी

हालांकि दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी होने के आसार नहीं हैं, लेकिन रीजनल वेदर फॉरकास्ट सेंटर (RWFC) ने 2 दिन बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं आज भी दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 24 दिसंबर तक के मौसम का अपडेट जारी किया है, जिसके अनुसार घना कोहरा छाने से ठंड बढ़ेगी और तापमान गिरेगा. बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 20.1 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है.

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR में प्रदूषण से है हाल बेहाल

दिल्ली-NCR में ठंड के साथ बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से हालात बद से बदतर होते जा रहे है. आज भी राजधानी के कई इलाकों में AQI कर लेवल 400 के पार है. ग्रेटर नोएडा में भी AQI 404 रिकॉर्ड हुआ है, वहीं नोएडा का AQI भी 444 है. चांदनी चौक में 325, शाहदरा में 311 AQI है. सबसे खराब स्थिति आरके पुरम की है, जहां एक्यूआई 447 पहुंच गया है, जबकि आनंद विहार और विवेक विहार में AQI 442 है. अन्य प्रमुख क्षेत्रों द्वारका सेक्टर-8 में 429, ओखला में 422, पंजाबी बाग में 418, गाजीपुर में 442, ITO चौक पर 409 और पालम में 447 AQI है.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---