Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को तेज बारिश के साथ हवा और आंधी से मौसम हुआ खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता था। हालांकि, बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। इसके साथ ही दिल्ली में बरसात होने के बाद ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। बरसात के बाद पूरे दिन दिल्ली, नोएडा समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश चलती रहेगी। वहीं, कुछ इलाकों में आंधी-तुफान की भी आशंकाएं हैं।
IMD ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। IMD के मुताबिक, राजधानी में आज का तापमान अधिकतम 37 डिग्री रहने का अनुमान लगाया था। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आज सुबह मौसम में ह्यूमिडिटी का स्तर भी 97 प्रतिशत था।
---विज्ञापन---
बढ़ा यमुना का जलस्तर
दिल्ली में यमुना का जलस्तर भी बढ़ गया है। कल हथिनीकुंड बैराज के सभी 18 गेटों को खोल दिया गया था जिससे आस-पास के इलाकों में भी पानी भर गया था। हालांकि, प्रशासन ने लोगों को समय रहते निचले क्षेत्रों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया था। इससे पहले ऐसे हालात साल 2023 में भी हुए थे। उस वक्त दिल्ली में बाढ़ भयानक रूप लेकर आई थी।
---विज्ञापन---
ऐसे रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बारिश के बाद से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। 20 अगस्त बुधवार को भी चमक-गरज के साथ बारिश हो सकती है और दिनभर बादल छाएं रहेंगे। वहीं, 21 से 24 अगस्त के बीच भी हल्की बारिश की संभावनाएं हैं।
ये भी पढ़ें-दिल्ली में यमुना तबाही मचाने को तैयार, जलस्तर ने पार किया खतरे का निशान, पहुंचा 205.36 मीटर
-