TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR में अभी और गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड की मार, घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

दिल्ली-NCR में बारिश के बाद अब कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक हफ्ते में रात का पारा 4 डिग्री तक लुढ़क सकता है.

दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुई हालिया बारिश के बाद अब कड़ाके की ठंड का नया दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी जिससे ठिठुरन काफी बढ़ सकती है. दिन के समय अधिकतम तापमान 18 से 22 डिग्री के बीच रहेगा लेकिन रात होते ही पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है. आने वाले दिनों में सर्दी का सितम ऐसा होगा कि लोगों को दिन में भी भारी जैकेट और अलाव का सहारा लेना पड़ेगा.

कोहरे और बादलों का डेरा

24 से 30 जनवरी के बीच पूरे एनसीआर इलाके में आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा. कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो सकती है जिससे गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग सकता है और रेल यातायात भी प्रभावित होने की आशंका है. हालांकि 28 से 30 जनवरी के बीच मौसम थोड़ा सामान्य होने की उम्मीद है लेकिन हल्का कोहरा और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. सुबह के वक्त घर से निकलने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है क्योंकि ठंडी हवाएं सीधे सेहत पर असर डाल सकती हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली-NCR का ट्रैफिक प्लान, घर से निकलने से पहले जानें कहां-कहां रूट डावर्जन?

---विज्ञापन---

IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग यानी आईएमडी ने साफ किया है कि जनवरी के इस आखिरी हफ्ते में रात का तापमान काफी नीचे जाएगा जिससे शीतकालीन मौसम का असर और गहरा होगा. दिन में भले ही ज्यादा बदलाव न दिखे पर रात की ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. रात का न्यूनतम तापमान जहां 4 डिग्री तक जा सकता है वहीं अधिकतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहेगा. ठिठुरन वाली सर्दी की वजह से बुजुर्गों और बच्चों का खास ख्याल रखने की हिदायत दी गई है क्योंकि मौसम का यह बदलाव सेहत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

बारिश और तेज हवाओं का असर

मौसम विभाग ने 27 जनवरी को हल्की बारिश होने का भी अनुमान जताया है जिससे ठंडक और बढ़ जाएगी. इस दौरान करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है जो बर्फीली हवाओं जैसा अहसास कराएंगी. 28 जनवरी के बाद भले ही बारिश रुक जाए लेकिन हवाओं की वजह से वातावरण में नमी और ठंडक बरकरार रहेगी. यह बदलता मौसम फरवरी की शुरुआत तक सर्दी के तेवर तीखे बनाए रख सकता है इसलिए फिलहाल गर्म कपड़ों से दूरी बनाना जल्दबाजी होगी.


Topics:

---विज्ञापन---