Delhi-NCR Rain Fall Alert: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भारी तबाही मची हुई है। मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, हिमाचल, पंजाब और जम्मू में पूरे दिन बारिश और बादल छाए रहेंगे। मगर अब मैदानी क्षेत्रों दिल्ली और हरियाणा में भी दिन में बारिश होने की आशंका जताई गई है। बता दे कि पिछले 3 दिनों से पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है। जम्मू के लैंडस्लाइड में अबतक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, गुरुवार सुबह यमुना का जलस्तर भी खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुका है। आइए जानते हैं दिल्ली-NCR में लेटेस्ट वेदर अपडेट क्या कहता है?
क्या दिल्ली-NCR में होगी बारिश?
IMD के मुताबिक, दिल्ली-NCR में बीते दिन हल्की बारिश पड़ने से मौसम सुहाना हो गया है। 28 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके चलते राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है। मौसम विभाग ने 1 सितंबर को तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है।
---विज्ञापन---
उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जम्मू में भी मौसम एकबार फिर रौद्र रूप ले सकता है, जिससे तेज बारिश हो सकती है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है।
---विज्ञापन---
बदला बारिश का पैटर्न
दिल्ली में मानसून का पुराना रिकॉर्ड देखें तो इस साल की बारिश पिछले कुछ सालों की तुलना में अलग दिखाई दे रही है। साल 2021 में राजधानी में अगस्त महीने के शुरुआती हफ्तों में ही रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई थी, जबकि 2022 में पूरे अगस्त में सामान्य से कम बारिश हुई थी। 2023 में अगस्त के मध्य तक कई बार भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी थी। इस साल दिल्ली में जुलाई के आखिरी हफ्ते और अगस्त की शुरुआत में कम बारिश दर्ज की गई, लेकिन पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही हल्की से मध्यम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है।
ये भी पढ़ें- जम्मू से लेकर यूपी तक जल सैलाब, हेलीकॉप्टर से हो रहा बचाव कार्य, वीडियो में देखें ताजा हालात