Delhi NCR Pollution And Weather: दिल्ली और नोएडा पर आज घनी धुंध और भयंकर प्रदूषण ने मिलकर अटैक किया है. साथ ही कड़ाके की ठंड ने भी लोगों की परेशानी बढ़ाई है. घने कोहरे और प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनों और उड़ानों पर असर पड़ा, जिस वजह से लोगों को ठंड में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर ठिठुरना पड़ रहा है, क्योंकि करीब 200 फ्लाइट लेट हैं, वहीं कई ट्रेनों भी अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. IMD ने बारिश का अलर्ट दिया है.
एयरपोर्ट और मिनिस्टरी ने जारी की एडवाइजरी
बता दें कि दिल्ली-NCR में धुंध और प्रदूषण के चलते विजिबिलिटी कम होने पर IGI एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की, जिसके तहत लोगों को सलाह दी गई कि वे फ्लाइट पकड़ने के लिए स्टेट्स चेक करके ही घर से निकलें. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर ILS-3 के नियम लागू कर दिए गए हैं, जिसके तहत 50 मीटर से कम विजिबिलिटी होने पर न फ्लाइट लैंड करेगी, न ही टेकऑफ करती है. सिविल एविएशन मिनिस्टरी ने भी एक एडवाइजरी जारी करते हुए कुछ एयरलाइंस के नंबर जारी किए हैं.
---विज्ञापन---
दिल्ली के इन 25 इलाकों में 400 से ज्यादा AQI
बता दें कि दिल्ली में धुंध-ठंड के साथ भयंकर प्रदूषण भी फैला हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज दिल्ली के 25 इलाके रेड जोन में हैं. इन इलाकों में AQI 400 से ज्यादा है. दिल्ली का AQI 400, नोएडा का 446, ग्रेटर नोएडा का 434 और गुरुग्राम का AQI 445 है. वहीं विवेक विहार में 460, आनंद विहार में 459, रोहिणी में 445, वजीरपुर में 444, नेहरू नगर में 444, सोनिया विहार में 442 AQI रिकॉर्ड हुआ है.
---विज्ञापन---
जहांगीरपुरी में 439, शादीपुर में 437, पटपड़गंज में 432, अशोक विहार में 430, करनी सिंह शूटिंग रेंज में 430, पंजाबी बाग में 427, सिरीफोर्ट में 426, चांदनी चौक में 426, DTU दिल्ली में 417, मुंडका में 416, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 414, बवाना में 412, ओखला में 411, दिलशाद गार्डन में 409, नॉर्थ कैंपस DU में 407, नरेला में 404, ITO चौक पर 402, बुराड़ी क्रॉसिंग पर 401 और मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में 401 AQI है.
दिल्ली-NCR में इस दिन बारिश होने का अलर्ट
बता दें कि एक पश्चिमी विक्षोभ पछुआ हवाओं के साथ एक्टिव है और एक पश्चिमी विक्षोभ आगामी 30 दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक्टिव हो सकता है. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में 150 समुद्री मील की स्पीड वाली पछुआ हवाएं चल रही हैं. इससे दिल्ली का मौसम प्रभावित हो रहा है. बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 22.5 और न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं अगले 4 दिन दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. 30 और 31 दिसंबर को भी कोहरा छा सकता है, वहीं एक जनवरी 2026 को हल्की बारिश होने की संभावना है.