Delhi NCR AQI Update: दिल्ली और नोएडा में ग्रैप-4 की पाबंदियां हटते ही प्रदूषण फिर से कहर बरपाने लगा. दिल्ली की हवा एक बार फिर बेहद खराब, जहरीली और गंभीर हो गई. दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के सुबह 7 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.
आज आनंद विहार (410), बवाना (404), जहांगीरपुरी (417), नरेला (413), रोहिणी (409), विवेक विहार (424), वजीरपुर (397), अशोक विहार (392), चांदनी चौक (382), ITO(379), ओखला (375), मुंडका (375), पटपड़गंज (375) AQI रिकॉर्ड हुआ है. पिछले दिनों AQI बढ़ने के कारण ही ग्रैप-4 की पाबंदियां तक लग गई थीं, लेकिन अब अचानक हवा थमने से प्रदूषक एक बार फिर जमा हो गए हैं, जो प्रदूषण का कारण हैं.
---विज्ञापन---
दिल्ली-NCR में कैसा है मौसम?
राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहर नोएडा, गाजियााबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम भीषण ठंड की चपेट में हैं. एक कोहर कोहरा, दूसरी ओर शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. दिल्ली का तापमान एक बार फिर 10 से नीचे पहुंच गया है. बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 22.3 और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं बीते दिन दिल्ली का सबसे ठंडा इलाका 7.7 न्यूनतम तापमान के साथ सफदरजंग रहा.
---विज्ञापन---
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में घने कोहरे के साथ शीतलहर का कहर और बढ़ेगा. खासकर सुबह-शाम के वक्त कोहरा छाने से विजिबिलिटी भी कम रहेगी. उत्तर पूर्वी भारत पर समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर करीब 125 समुद्री मील की गति से पश्चिमी जेट स्ट्रीम चल रही है. वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 30 दिसंबर के आस-पास पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक्टिव हो सकता है.
दिल्ली का तापमान ऐसा रहेगा
पश्चिमी विक्षोभ के असर से 27, 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. 28 से 30 दिसंबर के बीच आसमान साफ रहेगा. अगले 2 दिन मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है. उसके बाद सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. अगले 2 दिन में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी और उसके बाद 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
वहीं अगले 3 दिन के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य (-1.5 से 1.5 डिग्री) रहने की संभावना है और उसके बाद सामान्य से अधिक (1.6 डिग्री से 3 डिग्री) रहेगा. अगले 3 दिन के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक (1.6 डिग्री से 3 डिग्री) रहने की संभावना है. उसके बाद सामान्य से काफी अधिक (3.1 से 5.0 डिग्री) रहेगा. इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को प्रदूषण के साथ ठंड से भी अपना बचाव करने की सलाह दी है.