Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हवा जहरीली होती जा रही है और वायु प्रदूषण में दम घुटने लगा है. आए दिन बढ़ता वायु प्रदूषण चिंताजनक है, क्योंकि पिछले 4 दिन से दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 से ज्यादा रिकॉर्ड हो रहा है और आज 18 अक्टूबर दिन शनिवार को भी AQI 252 रिकॉर्ड हुआ है. द्वारका, अक्षरधाम, दिलशाद गार्डन, मुंडका, इंडिया गेट के आस-पास स्मॉग का चादर बिछी है और वायु प्रदूषण ज्यादा है. दिल्ली कई इलाके रेड जोन में हैं, लेकिन इससे ज्यादा गाजियाबाद प्रदूषित है. इसके बाद नोएडा की हवा जहरीली है.
इतना क्यों बढ़ रहा है वायु प्रदूषण?
बता दें कि दिल्ली वायु प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण पंजाब और हरियाणा में पराली का जलना है, जिसके प्रदूषक हवा में जमा हो जाते हैं. हवा की रफ्तार धीमी होने और तापमान में गिरावट आने से वायु प्रदूषण बढ़ता है. वाहनों से निकलने वाले धुंए ने भी प्रदूषण फैलाया है. इसलिए वायु प्रदूषण की शुरुआत होते ही ग्रैप-1 के नियम लागू कर दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति दी है, लेकिन नियमों की अनदेखी करने पर और ज्यादा वायु प्रदूषण फैल सकता है. दिल्ली का वाय प्रदूषण 5 से 6 सिगरेट पीने से होने वाले नुकसान के बराबर है, जो खतरनाक साबित होगा.
---विज्ञापन---
वायु प्रदूषण से कैसे करें बचाव?
दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण पर पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. शरद जोशी ने कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पराली जलने, वाहनों से निकलने वाले धुएं और आतिशबाजी से निकलने वाले प्रदूषकों के कारण बढ़ा है. इससे अस्थमा और सांस लेने संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं, जिससे खांसी, बुखार, सांस फूलना और सीने में दर्द जैसे लक्षण बढ़ जाते हैं. जिन लोगों को पहले से सांस संबंधी कोई समस्या नहीं है, खासकर बच्चे और बुजुर्ग, लेकिन कमजोर इम्युनिटी खतरा बन सकती है.
---विज्ञापन---
वायु प्रदूषण के प्रभावों को कम करने के लिए कारपूलिंग के वाहनों का कम उपयोग करें. घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें. रसोई में वेंटिलेशन सुनिश्चित करें. सांस संबंधी समस्याओं वाले लोगों को नियमित दवाई लेनी होगी और वायु प्रदूषण निवारक उपाय करने होंगे. बाहरी जाते समय N95 या डबल सर्जिकल मास्क ही पहनें.
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली और इससे सटे नोएडा में मौसम की बात करें तो अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 19 के करीब बना हुआ है और सुबह-शाम ठंडी हो गई है. वैसे मौसम साफ है, लेकिन आने वाले दिनों में सुबह और शाम कोहरा छाने लगेगा. दिवाली के बाद 21 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से आसमान में हल्के बादल भी छा सकते हैं.