Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Diwali Metro Timings: दिवाली पर मेट्रो की टाइमिंग देख लें, DMRC ने दी गुड न्यूज

Delhi Metro Timings on Diwali: दिल्ली में रहने वाले कई लोग मेट्रो की टाइमिंग को लेकर चिंता में हैं। मगर DMRC ने दिल्ली वालों की परेशानी झट से दूर कर दी है। दिवाली के मौके पर DMRC ने मेट्रो को लेकर बड़ी खुशखबरी साझा की है।

Delhi Metro
Delhi Metro Timings on Diwali: दिवाली के मौके पर दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सभी लाइनों पर रात 10 बजे तक मेट्रो चलाने का ऐलान किया है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से लेकर टर्मिनल स्टेशनों तक मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी। DMRC का कहना है कि दिवाली के दिन भी रोज की तरह मेट्रो चलेंगी, जिससे यात्रियों को त्योहार के दिन कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। सभी मेट्रो लाइन पर रोज की तरह तय समय पर ही मेट्रो का आवागमन चालू रहेगा।

DMRC का तोहफा

DMRC ने दिवाली से पहले मंगलवार और बुधवार को मेट्रो के 60 चक्कर लगाने की घोषणा की थी। DMRC ने यह फैसला राजधानी के ट्रैफिक जाम और प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए लिया था। दिवाली के दिन भी दिल्ली वासियों को मेट्रो की सुविधा दी जाएगी। आंकड़ों की मानें तो दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर हर रोज 4000 चक्कर लगाती है।

DMRC ने किया ट्वीट

DMRC ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि अगर आप दिवाली की शॉपिंग करने बाजार जा रहे हैं, दोस्तों या परिवार के लोगों से मिलने जा रहे हैं और सिर्फ दिल्ली घूमने जा रहे हैं, तो मेट्रो का सफर करें। इससे आप लंबे ट्रैफिक जाम और भारी प्रदूषण से बचे रहेंगे। आइए साथ मिलकर इस फेस्टिव सीजन को परेशानी मुक्त और टिकाऊ बनाएं।

11 बजे तक चलती है मेट्रो

आमतौर पर दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन 11 बजे टर्मिनल से रवाना होती है। मगर दिवाली पर सिर्फ 1 घंटे पहले यानी 10 बजे मेट्रो टर्मिनल से गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसके अनुसार आज यानी दिवाली की रात 10 बजे तक दिल्ली वासी मेट्रो की सेवा का लाभ उठा सकेंगे। यह भी पढ़ें- खबरदार! टिकट कैंसिल करने से पहले जान लें ये नियम, IRCTC की रूल बुक पर डालें नजर


Topics:

---विज्ञापन---