Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर मंगलवार दोपहर कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण सर्विस प्रभावित हुई है। इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्विटर पर दी। डीएमआरसी ने लिखा, 'ब्लू लाइन अपडेट। द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाओं में देरी। अन्य सभी लाइनों पर सामान्य रूप से चल रही है सर्विस।'
ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा में इलेक्ट्रॉनिक सिटी साथ ही यमुना बैंक से वैशाली तक की लाइन को जोड़ती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'संचार में कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण वर्तमान में पूरी ब्लू लाइन पर सेवाएं प्रभावित हैं।' मेट्रो कर्मचारियों द्वारा दिक्कतों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन पर इस महीने की शुरुआत में, 13 नवंबर को नियोजित रखरखाव कार्य के कारण शुरुआती कुछ घंटों के लिए सर्विस बंद रही थी। वहीं, बता दें कि DMRC मेट्रो सेवाओं के उन्नयन और विस्तार के लिए कुछ नई परियोजनाओं पर भी काम कर रही है। 8 नवंबर को, प्राधिकरण ने दो 8-कोच ट्रेनों का सेट पेश किया, जिन्हें 39 छह-कोच ट्रेनों के मौजूदा बेड़े से परिवर्तित किया गया था, दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर यानी रिठाला से शहीद स्टाल न्यू बस अडा के बीच।
दिल्ली मेट्रो के पास वर्तमान में अपने सभी गलियारों (रैपिड मेट्रो, गुरुग्राम और नोएडा मेट्रो को छोड़कर) में 176 छह कोच वाली ट्रेनों, 138 आठ कोच वाली ट्रेनों और 22 चार कोच वाली ट्रेनों सहित 336 ट्रेन सेटों का बेड़ा है।