दिल्ली नगर निगम (MCD) में हंगामे के बीच बुधवार को 17 हजार करोड़ का बजट पास कर दिया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों के बीच जमकर नारेबाजी हुई। कुछ पार्षद मेयर की सीट पर भी चढ़ गए। कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा मच गया। भाजपा और आप के अलावा कांग्रेस के पार्षदों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। बीजेपी के पार्षदों ने 'आम आदमी पार्टी चोर' के नारे लगाने शुरू कर दिए।
यह भी पढ़ें- लालू की पेशी पर बिहार में ‘बवाल’, तेजस्वी के बयान पर नीतीश के सांसद का पलटवार
इसके जवाब में आप पार्षदों ने 'बीजेपी हाय-हाय' के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान कुछ बीजेपी के कुछ पार्षद मेयर की सीट पर चढ़ गए। बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान आप और बीजेपी के पार्षदों में धक्कामुक्की भी देखने को मिली। हंगामे के बीच ही मेयर महेश कुमार ने एमसीडी का 17 हजार करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया। इसके बाद सदन को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:जमीन बेचे जाने के बाद ही रेलवे की नौकरी कैसे मिली? ED ने लालू प्रसाद यादव से पूछे ये 12 सवाल
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी और आप के पार्षदों ने एजेंडा पेपर भी फाड़ डाले। कांग्रेस पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए 'संविधान हमारी पहचान है, संविधान की हत्या बंद करो' के पोस्टर लहराए। इससे सदन की कार्यवाही बाधित होती रही। बता दें कि सदन की कार्यवाही बुधवार को 2024-25 और अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को अंतिम रूप देने के लिए बुलाई गई थी। एक दिन पहले भी एमसीडी सदन की कार्यवाही के दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला था।
गोपाल राय का बयान आया था सामने
इससे पहले विधायक गोपाल राय का बयान भी सामने आया था। उन्होंने कहा था कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा हुई है कि चुनाव के बाद बने नए माहौल में एमसीडी में क्या भूमिका निभानी है? पार्षदों ने भी इस बैठक में शिरकत की थी। वे लोग अपने-अपने वार्डों में काम करवाते रहेंगे। जनता ने उनको चुना है, इसलिए उनका फर्ज बनता है कि वे जनहित के कामों को आगे रखें।