TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बर्थ सर्टिफिकेट हो या फिर मृत्यु प्रमाण… अब घर बैठे MCD से मिल सकेंगी 20 से अधिक सुविधाएं

Delhi MCD Door Step Delivery: दिल्ली के लोगों के लिए अहम और जरूरी खबर। अब दिल्ली के लोगों को घर बैठे सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इन सुविधाओं के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। दरअसल, दिल्ली नगर निगम में ‘AAP’ सरकार ने ‘डोर स्टेप डिलीवरी’ योजना लागू करने का फैसला किया है। […]

Delhi MCD Door Step Delivery: दिल्ली के लोगों के लिए अहम और जरूरी खबर। अब दिल्ली के लोगों को घर बैठे सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इन सुविधाओं के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। दरअसल, दिल्ली नगर निगम में 'AAP' सरकार ने 'डोर स्टेप डिलीवरी' योजना लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत दिल्ली के लोगों को दर्जनों सुविधाएं मिल सकेंगी। दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय के मुताबिक, 23 ऐसी सेवाएं हैं, जिनका लाभ दिल्ली की जनता घर बैठे उठा सकेगी। उन्होंने कहा कि AAP सरकार की ओर से सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधाएं दी जाएंगी। कहा जा रहा है कि इसे लेकर नगर निगम सदन में 31 अगस्त को एजेंडा लाया जाएगा।

डोर स्टेप डिलीवरी से घर बैठे मिलेंगी ये सेवाएं

डोर स्टेप डिलीवरी योजना के तहत दिल्ली के लोग घर बैठे प्रॉपर्टी टैक्स, बर्थ सर्टिफिकेट, डेथ सर्टिफिकेट, हेल्थ ट्रेड लाइसेंस जैसी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। इस लिस्ट में लाइसेंस रिनूअल, नए फैक्ट्री का लाइसेंस, प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न, पार्क बुकिंग, कम्यूनिटी हॉल बुकिंग, पेट (पालतू पशु) लाइसेंस जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। मेयर शैली ओबरॉय के मुताबिक, इस सुविधा का लाभ देने के लिए हर वार्ड में मोबाइल असिस्टेंट को नियुक्त किया जाएगा। इन्हें लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन, इंटरनेट की सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे वो घर-घर जाकर जरूरतमंदों को सेवाएं मुहैया कराएंगे।

टोल फ्री नंबर जारी- 155305 पर कॉल कर ले सकेंगे सेवाओं का लाभ

मेयर के मुताबिक, इसके लिए एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि इस सुविधा का दिल्ली नगर निगम पर किसी तरह का आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। इसके लिए टोल फ्री नंबर 155305 जारी किया है। दिल्ली के लोग इस नंबर पर कॉल कर अपनी जरूरतों के मुताबिक, लिस्ट में शामिल सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

जरूरी बात- पहली बार मोबाइल असिस्टेंट को देना होगा चार्ज

योजना से जुड़ी सबसे जरूरी बात। अगर कोई पहली बार किसी सेवा का लाभ लेने के लिए मोबाइल असिस्टेंट को फोन करता है, तो उसे पहली बार चार्ज देना होगा। अगर वो किसी दूसरे काम या फिर पहले काम के लिए ही फोन करता है तो उसे कोई चार्ज नहीं देना होगा। डोर स्टेप डिलीवरी योजना का लाभ अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---