TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने अस्पतालों, प्रसूति केंद्रों में सुधार और मरम्मत के दिए निर्देश

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार को इंजीनियरिंग और आईटी विभाग के सीनियर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मेयर ने विभिन्न विभागों अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट्स और पूरे हो चुके प्रोजेक्ट्स का जायजा लिया। अस्पतालों में सुधार व मरम्मत अभियान चलाने के निर्देश दिए इस […]

शैली ओबेरॉय
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार को इंजीनियरिंग और आईटी विभाग के सीनियर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान मेयर ने विभिन्न विभागों अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट्स और पूरे हो चुके प्रोजेक्ट्स का जायजा लिया।

अस्पतालों में सुधार व मरम्मत अभियान चलाने के निर्देश दिए

इस दौरान मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने एमसीडी के अस्पतालों की स्थिति की समीक्षा की और अस्पतालों में सुधार व मरम्मत अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने हिंदूराव अस्पताल, स्वामी दयानंद अस्पताल, कस्तूरबा अस्पताल, फतेहपुर बेरी प्रसूति एवं बाल कल्याण अस्पताल, एसडीएन अस्पताल और माता गुजरी अस्पताल सहित कई अस्पतालों में आमूलचूल सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।

पार्किंग प्रोजेक्ट्स और झीलों के कायाकल्प करने की पहल

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने आजादपुर, मॉडल टाउन और कमला नगर में एमसीडी स्टाफ कॉलोनियों के पुनर्विकास की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को प्रोजेक्ट को गति देने के साथ ही कॉलोनियों को बेहतर तरीके से अपग्रेड करने का निर्देश दिया है। इस दौरान मेयर ने चल रही निविदाओं, पार्किंग प्रोजेक्ट्स और झीलों के कायाकल्प करने की पहलों का भी जायजा लिया और अधिकारियों को इन प्रोजेक्ट्स की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने खासकर रोशनारा बाग झील और आया नगर तालाब के कायाकल्प पर विशेष ध्यान दिया।

दिल्ली रहने के लिहाज से जीवंत और गतिशील जगह बने

मेयर डॉ. ओबेरॉय ने अधिकारियों को सर्विसेज को सुव्यवस्थित करने और उसकी दक्षता में सुधार के लिए एप-आधारित समाधान की संभावनाएं तलाशने का भी निर्देश दिया। उन्होंने आईटी विभाग के सामने आ रही चुनौतियों की समीक्षा की और उसके समाधान पर चर्चा कीं। मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि शहर की समस्याओं को समय पर और कुशल तरीके से हल करने के लिए नागरिक एजेंसियों को मिलकर काम करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के विजन के अनुरूप हम नगर निगम में बदलाव लाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। एमसीडी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि लोगों की जरूरतें पूरी हों और दिल्ली रहने के लिहाज से एक जीवंत और गतिशील जगह बना रहे।  


Topics:

---विज्ञापन---