Delhi Mayor Election: आखिरकार एक लंबी राजनीतिक खींचतान के बाद बुधवार को दिल्ली को अपना नया मेयर और डिप्टी मेयर मिल गया है। दोनों पदों पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया है। डॉक्टर शैली ओबेरॉय मेयर और आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर बने हैं।
इस चुनाव के बाद बुधवार की शाम एमसीडी सदन में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान भाजपा के पार्षद हनुमान चालीसा का पाठ करते दिखे। जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए। भाजपा पार्षदों का आरोप था कि कमेटी का चुनाव होने में देरी की जा रही है।
मेयर ने भाजपा पार्षदों की मानी मोबाइल बैन वाली मांग
स्टैंडिंग कमेटी के लिए वोटिंग के दौरान भाजपा पार्षदों ने मोबाइल के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया। पार्षदों ने कहा कि बूथ के अंदर के फोटो लिए जा रहे हैं। यह नियमों का उल्लंघन है। पहले मेयर ने कहा कि वे मोबाइल पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती हैं।
इस पर भाजपा पार्षद सदन के वेल में उतर आए और नारेबाजी करने लगे। मेयर ने उन्हें शांत करने की कोशिश की। बाद में उन्होंने मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया।