TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Madipur Assembly Election Result : शुरुआती रुझान पलटा, राखी बिड़लान हुईं पीछे

Madipur Assembly Election Result : 1998 से लेकर 2008 तक मादीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है। यहां देखें इस बार किसे कितने वोट मिले।

Madipur Assembly Election Result : मादीपुर विधानसभा सीट के शुरुआती रुझाने में राखी बिड़लान आगे चल रही थी लेकिन बाद में भाजपा के कैलाश गंगवाल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया और जीत हासिल की है। करीब 11 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी कैलाश गंगवाल को जीत मिली है। किसके-किसके बीच में हुआ मुकाबला? मादीपुर विधानसभा सीट पर 2020 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गिरीश सोनी जीते थे। इस बार पार्टी ने चेहरा बदल दिया और विधानसभा उपाध्यक्ष और तीन बार मंगोलपुरी सीट से जीत चुकीं राखी बिड़लान को मैदान में उतारा। भाजपा से कैलाश गंगवाल को टिकट मिला तो वहीं कांग्रेस ने जेपी पंवार को उम्मीदवार बनाया।
पार्टी का नाम प्रत्याशी का नाम  वोटों की संख्या जीत/हार
भाजपा कैलाश गंगवाल 52019 जीत
कांग्रेस जेपी पंवार 17958 हार
आप राखी बिड़लान 41120 हार

कब कौन जीता?

मादीपुर विधानसभा सीट पर 1993 में भारतीय जनता पार्टी के स्वरुप चंद राजन ने जीत दर्ज की थी। 1998 से लेकर 2008 तक इस सीट से कांग्रेस के माला राम गंगवाल जीत दर्ज करते रहे। इसके बाद साल 2013 , 2015 और 2020 विधानसभा चुनाव में गिरीश सोनी जीते थे। हालांकि इस बार पार्टी ने गिरीश सोनी की जगह राखी बिड़लान को टिकट दिया है। इस चुनाव में मादीपुर सीट पर कुल नौ उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।
1993 के बाद सिर्फ एक बार भाजपा ने जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तीन-तीन बार इस सीट से जीत चुके हैं। कुछ ही देर बाद स्पष्ट हो जायेगा कि 2025 विधानसभा चुनाव में किसे जीत मिलेगी।


Topics:

---विज्ञापन---