TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Weather Update: दिल्ली में मूसलाधार बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट

Weather Update: आज 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली समेत कई क्षेत्रों में बारिश हुई। बारिश का ये सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राजस्थान, हरियाणा और केरल समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Photo Credit- News24GFX

Weather Update: दिल्ली में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। 15 अगस्त वाले दिन भी दिल्ली-NCR में बारिश देखने को मिल रही है। बारिश का सिलसिला रुक-रुककर जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज मुंबई, हरियाणा और दिल्ली में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लगभग सभी जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी आने वाले 24 घंटों में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। जानिए किन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।

24 घंटों के लिए जारी हुई चेतावनी

देश में कुछ जगह पर आज भारी से बहुत भारी बारिश हुई है। बहुत भारी बारिश कोंकण और गोवा और जम्मू-कश्मीर में दर्ज की गई। वहीं, तेज बारिश मणिपुर, मेघालय और दिल्ली में दर्ज की गई है। अगले 24 घंटों में कुछ राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 3 राज्यों में भयंकर बारिश की चेतावनी, दिल्ली-NCR में भी बरसेंगे बादल, अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम?

---विज्ञापन---

मौसम विभाग के मुताबिक, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली का नाम शामिल है। इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मेघगर्जन और बिजली की चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। भारी बारिश जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और केरल में होने की संभावना जताई गई है।

18 अगस्त तक राजस्थान में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले कई दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज से 18 अगस्त तक राजस्थान के कई जिलों में बारिश रुक-रुककर होती रहेगी। इसके साथ ही 21 अगस्त तक बीकानेर और जोधपुर में बारिश का मौसम बना रहेगा।

ये भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान और भारी बारिश की चेतावनी, 6 दिन के लिए IMD का अलर्ट, दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?


Topics:

---विज्ञापन---