TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

पति-पत्नी समान रूप से कमा रहे, तो महिला भरण-पोषण की हकदार नहीं…पढ़ें हाई कोर्ट की विशेष टिप्पणी

Delhi high court judgement: दिल्ली हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान विशेष टिप्पणी की है। हाई कोर्ट ने कहा है कि अगर पति और पत्नी समान रूप से कमाई कर रहे हैं, तो महिला भरण-पोषण की हकदार नहीं है। मामले में न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और नीना बंसल कृष्णा की खंडपीठ ने सुनवाई की।

Delhi high court judgement: दिल्ली हाई कोर्ट ने एक मामले की हियरिंग के दौरान स्पष्ट कर दिया है कि अगर पति और पत्नी की कमाई समान है, महिला अंतरिम भरण-पोषण की हकदार नहीं हो सकती है। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और नीना बंसल कृष्णा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की। दोनों जजों ने कहा कि हिंदू विवाह अधिनियम में अनुच्छेद 24 का मोटिव ये है कि वैवाहिक मामले में पति-पत्नी को बाधाओं का सामना न करना पड़े। वैवाहिक मामलों में दोनों को वित्तीय बाधाओं से बचाना इसका मूल उद्देश्य है।

फैमिली कोर्ट ने पिता को दिए थे 40 हजार रुपये देने के आदेश

पीठ ने कहा कि अधिनियम को लेकर उनका कार्रवाई करने का इरादा नहीं है। मामले में कोर्ट पति और पत्नी की ओर से दायर अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। फैमिली कोर्ट ने पति को बच्चे के भरण पोषण के लिए हर महीने 40 हजार देने का निर्देश दिया था। यह भी पढ़ें-शब्द हत्याकांड: सौतेली मां और सहेली ने 20 मिनट दबाया गला, मरने के बाद छोड़ा; YouTube से सीखा मर्डर का तरीका लेकिन पत्नी के अनुरोध को भरण और पोषण के लिए अस्वीकार किया गया था। इनकी शादी 2014 को हुई थी। बेटे का जन्म 2016 को हुआ था। दोनों 2020 को अलग हो गए थे।

पत्नी चाह रही थी दो लाख रुपये भरण पोषण के लिए

मामले में पति ने मांग की थी कि उसकी हर महीने भरण पोषण की राशि को कम किया जाए। वहीं, पत्नी चाह रही है कि उसको 2 लाख रुपये बच्चे के भरण-पोषण के लिए दिए जाएं। पत्नी ने हाई कोर्ट से मांग की कि भरण पोषण की राशि को 40 हजार से बढ़ाकर 60 हजार रुपये तक किया जाए। मामले में हाई कोर्ट की ओर से कहा कि अगर दोनों पति-पत्नी की आय बराबर कर अंतरिम भरण-पोषण दें, जो दूसरे दंपती के समान जीवन शैली बनाए रखने के लिए अनुरूप हो।


Topics:

---विज्ञापन---