TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

अमूल की आइसक्रीम में कनखजूरा! दिल्ली हाईकोर्ट में दिए अहम निर्देश, याचिकाकर्ता को भी मिली हिदायत

Delhi High Court Instructions: अमूल की आइसक्रीम में कनखजूरा निकला। मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा तो बेंच ने शिकायतकर्ता को एक आदेश और हिदायत दी। मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा का है और कंपनी ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है।

महिला ने अमूल आइसक्रीम का डिब्बा खोलते हुए वीडियो बनाया।
Amul Icecream Centipede Case Verdict: नोएडा में अमूल की आइसक्री में कनखजूरा निकलने वाले प्रकरण में दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला आ गया है। हाईकोर्ट में अमूल कंपनी ने अपना पक्ष रखा। इसके बाद अपने फैसले में बेंच ने शिकायतकर्ता महिला को सोशल मीडिया से वह पोस्ट हटाने का आदेश दिया, जिसमें वह आइसक्रीम से कनखजूरा निकलते हुए दिखा रही है। वहीं हाईकोर्ट ने अमूल कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसमें बेंच ने बताया कि अमूल कंपनी देश-दुनिया का नामी ब्रांड है। यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को लेकर सेफ्टी के हाई लेवल के स्टैंडर्ड का पालन करती है। ग्राहकों की सेहत, सुरक्षा और स्वाद का खास ख्याल रखना कंपनी की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। कंपनी के प्रोडक्ट ISO प्रमाणित, इंडियन फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी द्वारा मान्य हैं।  

हाईकोर्ट ने क्या फैसला सुनाया?

दिल्ली हाईकोर्ट ने महिला को सख्त आदेश दिया। एक तो महिला को पोस्ट हटाने को कहा गया है। दूसरा आदेश यह दिया गया है कि अगले आदेश तक सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं डालेगी और न ही किसी तरह का कोई दावा करेगी। गुजरात का को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन मामले की जांच कर रहा है, जो अमूल कंपनी के प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करता है। अमूल कंपनी ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए दावा किया है कि आइसक्रीम में कनखजूरा होने का आरोप निराधार है। कंपनी की आइसक्रीम में किसी तरह के जानवर का होना असंभव है। दूसरी ओर, महिला ने हाईकोर्ट में आकर अपना पक्ष क्लीयर नहीं किया, जबकि उसे अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुई। इससे लगता है कि मामले में महिला की अपनी गलती रही होगी। यह भी पढ़ें:पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा में क्यों मची भगदड़? क्या हाथरस जैसे हालात बने; एक की मौत और 400 से ज्यादा घायल

जानें क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर का मामला है। सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने अमूल कंपनी की आइसक्रीम मंगवाई थी। उसने ब्लिंकिट से ऑनलाइन ऑर्डर करके आइसक्रीम मंगवाई, लेकिन दीपा ने अपने X हैंडल पर वीडियो और तस्वीरें अपलोड करके दावा किया कि आइसक्रीम में कनखजूरा निकला है। अगर परिवार इसे खा लेता तो जान चली जाती। कनखजूरा देखकर वह घबरा गई, इसलिए उसने वीडियो बनाकर अपलोड किया है और शिकायत की। दीपा के शिकायत करने के बाद ब्लिंकिट कंपनी ने उसे रिफंड दे दिया, लेकिन अमूल कंपनी का कोई रिप्लाई नहीं आया। दीपा ने कंपनी से एक्शन न होते देख वीडियो वायरल कर दिया, जो फूड डिपार्टमेंट तक पहुंचा। विभाग की टीम घर आई और आइसक्रीम के सैंपल लेकर गई। विभाग की टीम ने ब्लिंकिट कंपनी के ऑफिस जाकर वहां अमूल के प्रोडक्ट के सैंपल भी लिए। यह भी पढ़ें:भारी बारिश से ‘दरिया’ बना मुंबई; ट्रेन सर्विस सस्पेंड और स्कूल-कॉलेज बंद, जानें हिमाचल-उत्तराखंड में कैसे हैं हालात?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.