TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच होगा समझौता! मोहल्ला क्लीनिक पर उठाए जाएंगे बड़े कदम

दिल्ली सरकार 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ एमओयू साइन करने जा रही है।

दिल्ली सरकार 10 अप्रैल को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की संभावना है। दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) योजना पर एमओयू साइन करने जा रही है। यह प्राधिकरण केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत कार्य करता है। PM-ABHIM केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसका उद्देश्य महामारी, प्रकोप और आपदाओं से निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य संरचना को मजबूत करना है। इस योजना का लक्ष्य प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक स्तरों पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना भी है।

2021 बजट में PM-ABHIM योजना

इस योजना का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं, निगरानी तंत्र और स्वास्थ्य अनुसंधान में मौजूद कमियों को दूर करना है, ताकि समुदाय स्वयं स्वास्थ्य संकटों का प्रबंधन कर सके। यह भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के लिए सबसे बड़ी योजना मानी जा रही है। बताया गया कि 10 अप्रैल को दिल्ली सरकार आयुष्मान भारत योजना के लिए एमओयू साइन करेगी। सरकार का लक्ष्य एक महीने के भीतर इस योजना में एक लाख लोगों को नामांकित करना है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सात-सात मोहल्ला क्लीनिक किराये पर चल रहे हैं, जिनका मासिक खर्च लगभग 35,000 रुपये आता है। उन्होंने कहा, "अगर हमारे पास खुद की जमीन है, तो हम किराये पर क्लीनिक क्यों चलाएं?" जो मोहल्ला क्लीनिक सुचारू रूप से काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद किया जाएगा। वर्तमान में करीब 160 मोहल्ला क्लीनिक किराये पर चल रहे हैं। इसके अलावा, 20 मार्च को ओरल डेंटल डे के अवसर पर दोपहर 1 बजे, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से छह डेंटल वैन की शुरुआत करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---