TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

दिल्ली के द्वारका में हुई दिल दहला देने वाली हत्या, पड़ोसी ही निकला कातिल

दिल्ली के द्वारका इलाके में एक मासूम 13 साल की बच्ची की दिल दहला देने वाली हत्या ने सबको हक्का-बक्का कर दिया। घर में चोरी के शक के बीच पुलिस ने तेजी से जांच कर कातिल को पकड़ लिया।

Delhi Dwarka murder
दिल्ली के द्वारका इलाके में एक 13 साल की मासूम बच्ची की घर में गला घोंटकर हत्या कर दी गई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। यह वारदात दिनदहाड़े हुई और शुरुआत में किसी को समझ नहीं आया कि ऐसा कौन कर सकता है। लड़की के घर से मोबाइल और टैब भी गायब थे, जिससे शक हुआ कि मामला सिर्फ हत्या का नहीं, बल्कि चोरी का भी है। पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में हत्यारे को पकड़ लिया। जब सच सामने आया, तो सभी हैरान रह गए कि कातिल कोई और नहीं, उसका पड़ोसी ही निकला।

मासूम बच्ची की घर में गला घोंटकर हत्या

दिल्ली के द्वारका जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 13 साल की नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई। यह वारदात 29 मई को डाबरी थाना क्षेत्र में हुई, जब लड़की अपने घर में अकेली थी। पुलिस को सूचना मिली कि एक बच्ची मृत अवस्था में मिली है और घर से एक मोबाइल फोन और टैब भी गायब हैं। यह मामला पूरी तरह से 'ब्लाइंड मर्डर' था, यानी किसी को नहीं पता था कि हत्यारा कौन है।

तकनीकी जांच से पुलिस को मिला सुराग

इस सनसनीखेज मामले की जांच का जिम्मा द्वारका जिला पुलिस की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) को दिया गया। इंस्पेक्टर मनीष के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी तरीके से जांच शुरू की। सबसे पहले उन्होंने चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की और उसके वर्तमान यूजर तक पहुंच गए। पूछताछ में पता चला कि मोबाइल उसे 'अनस' नाम के व्यक्ति ने बेचा था। इसके बाद पुलिस ने अनस को सीतापुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

पड़ोसी ही निकला हत्यारा

23 वर्षीय अनस, जो पहले भी कई झपटमारी के मामलों में जेल जा चुका है और मार्च 2025 में ही जमानत पर बाहर आया था, उसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। अनस ने पुलिस को बताया कि वह लड़की के घर के बगल में ही रहता था और पड़ोसी होने के कारण घर और परिवार से परिचित था। उसने चोरी की योजना बनाई थी और जब घर में घुसा, तो लड़की ने उसे देख लिया और चिल्लाने लगी। पकड़े जाने के डर से अनस ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और मोबाइल व टैब लेकर भाग गया।

नशे की लत ने बनाया हत्यारा

पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल और टैब भी बरामद कर लिया है। यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करने वाली है, बल्कि यह भी दिखाती है कि नशे की लत किस हद तक लोगों को अपराध की ओर धकेल सकती है। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक के लिए पैसे जुटाने के मकसद से चोरी करने गया था। फिलहाल पुलिस ने अनस के खिलाफ हत्या और चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने इतनी जल्दी केस सुलझाकर एक बड़ी सफलता हासिल की है।


Topics:

---विज्ञापन---