BJP Delhi Legislative Party Meeting : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 8 दिन हो गए हैं, लेकिन अभीतक ये तय नहीं हुआ कि भारतीय जनता पार्टी की ओर कौन दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा? इस बीच सूत्रों से खबर आई है कि विधायक दलों की बैठक में सोमवार को सीएम के नाम पर मुहर लगेगी।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। ये मीटिंग 17 फरवरी यानी सोमवार को दोपहर 3 बजे के आसपास होगी। दिल्ली चुनाव में जीते बीजेपी विधायक इस बैठक में विधायक दल के नेता को चुनेंगे। इसे लेकर पर्यवेक्षकों की लिस्ट रविवार शाम तक आ जाएगी।
यह भी पढे़ं : मोहल्ला क्लीनिक की जांच, बदलेगा नाम; क्या-क्या करेगी दिल्ली की नई BJP सरकार?
BJP विधायक दल की बैठक में चुने जाएंगे सीएम
विधायक दल की बैठक में जो नेता चुने जाएंगे, उन्हें ही दिल्ली की कमान सौंपी जाएगी। यानी विधायक दल के नेता ही दिल्ली के सीएम बनेंगे। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर सामने आ रही है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में 18 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा। हालांकि, शपथ ग्रहण समारोह बहुत बड़ा और भव्य नहीं होगा।
यह भी पढे़ं : Delhi Politics: दिल्ली में BJP नहीं बनाएगी डिप्टी CM, सरकार के गठन को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
कल तय हो जाएगा कि कौन बनेगा दिल्ली का सीएम
दिल्ली सीएम की रेस में परवेश वर्मा का सामने आगे चल रहा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि विधायक दल की बैठक में परवेश वर्मा चुने जाएंगे या कोई दूसरा चौंकाने वाला नाम सामने आएगा। ये सब सोमवार को तय हो जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आए थे।