TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Delhi Car Blast: धमाके वाली कार से जुड़ीं 3 थ्योरी जांच में पलटीं, सुरक्षा एजेंसियों की रेड में बरामद हुआ ये सामान

Delhi Car Blast Location New revelations: दिल्ली के लाल किले के पास बीती शाम हुए कार धमाके वाली जगह की 3 थ्योरी आज जांच में पलट गईं. वहीं, सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद, सहारनपुर, पुलवामा और अन्य क्षेत्रों में छापेमारी कर काफी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं. गृहमंत्री अमित शाह खुद जांच एजेंसियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जानें, कौन सी हैं वो 3 थ्योरी जो जांच में पलट गईं.

Delhi Car Blast Location New revelations: दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए हमले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. बीती शाम धमाके वाली जगह से शुरुआती जांच में जो तीन थ्योरी सामने आई थीं, वो आज जांच में पलट गईं. पहली थ्योरी धमाके वाली कार के अंदर बैठे लोगों को लेकर थी, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि वो 3 लोग थे, आज जांच में वो थ्योरी उस समय पलट गई, जब लाल किले की रेड लाइट के पास से नया सीसीटीवी सामने आया, जिसमें धमाके से पहले उस कार में अकेला शख्स नजर आया. सूत्र के मुताबिक, उसके साथ वाले शख्स पहले ही गाड़ी से उतर गए थे. यह वही कार थी जो पिछले तीन घंटे से लाल किले के पास एक पार्किंग में पिछले तीन घंटे से खड़ी थी. यह खुलासा भी सीसीटीवी से हुआ.

कार का अंतिम खरीददार तारिक नहीं

जांच एजेंसियों ने धमाके वाली कार से उतरे लोगों की तलाश शुरू कर दी थी, फिर धमाके वाली कार को लेकर कड़ियां जुड़नी शुरू हुईं तो जांच कार के रजिस्टर्ड मालिक मोहम्मद सलमान से होते हुए इसके बाकी तीन अन्य मालिकों तक पहुंची. दूसरी थ्येारी के मुताबिक, देर रात तक पुलवामा के तारिक को कार का अंतिम खरीददार बताया गया, जबकि तारिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि तारिक ने वो कार उमर को दे दी थी. पुलिस ने इन दोनों को ही हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

---विज्ञापन---

धमाके में मरने वाला कहीं उमर तो नहीं

तीसरी थ्योरी उमर को लेकर है, जिसने तारिक से कार ली थी. बताया जा रहा है कि डॉ. उमर अनंतनाग के एक अस्पताल में काम करता था, उसके खिलाफ कई शिकायतें थीं. इसके बाद उसे अस्पताल से निकाल दिया गया था. 2023 में एक मरीज की मौत के बाद उसे अस्पताल से निकाल दिया गया था, इसके बाद वह फरीदाबाद आ गया था, पुलिस को उमर पर ही कार को लेकर तीन घंटे तक पार्किंग में रहने और फिर लाल किला के सामने लाने का आरोप है. पुलिस अब उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है और DNA सैम्पल एकत्रित कर रही है.

---विज्ञापन---

गृह मंत्री अमित शाह ने एनआईए से मांगी रिपोर्ट

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली कार ब्लास्ट केस की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जल्द से जल्द अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है. जब तक जांचकर्ता यह पता नहीं लगा लेते कि विस्फोट कैसे हुआ और इसके पीछे कौन था, तब तक कोई भी पहलू अनदेखा न छोड़ें. अपने आवास पर मंगलवार को सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमित शाह ने यह निर्देश दिए. गृह मंत्री के आवास पर हुई बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते और दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा शामिल हुए. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात भी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए. गौरतलब है कि सोमवार शाम लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल के पास एक धीमी गति से चल रही हुंडई i20 कार में पास हुए कार विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.


Topics:

---विज्ञापन---