Delhi Car Blast dead victim Post Mortem Findings: दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके में लोगों की मौत की वजह विस्फोट की गहरी चोट और अत्यधिक खून का बहना है. यह खुलासा धमाके में मारे गए लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. धमाके के बाद सभी घायलों को LNJP अस्पताल में लाया गया था, जहां 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, उनकी पोस्टमार्टम सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, कई शवों में हड्डियां टूटने और सिर पर चोट के निशान मिले हैं. साथ ही कुछ शवों में फेफड़ों, कान और पेट के भीतर ब्लास्ट वेव से नुकसान के संकेत मिले हैं यानी धमाके से मृतकों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें तक फटी हैं जो यह दर्शाते हैं कि धमाका बेहद भीषण था.
विस्फोट की वजह से क्रॉस इंजरी पैटर्न
कई लोगों की मौत की वजह विस्फोट की वजह से क्रॉस इंजरी पैटर्न भी देखा गया जिसमे धमाके के झटके से लोग दीवार या जमीन से टकरा गए. पोस्टमार्टम में शवों और कपड़ों पर स्प्लिंटर के ट्रेस नहीं मिले हैं लेकिन और ऐसे संकेत मिले हैं कि धमाके में संभवत कोई संशोधित विस्फोटक पदार्थ इस्तेमाल किया गया हो सकता है. फ़िलहाल विस्फोटक में केमिकल कौन सा था? इसका पता फॉरेंसिक जांच में ही चलेगा. साथ ही अधिकांश शवों में चोटें ऊपरी शरीर, सिर और छाती पर केंद्रित थीं.
---विज्ञापन---
खबर अपडेट हो रही है।
---विज्ञापन---