TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मुफ्त बिजली पर दिल्ली बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान, जानें रेट बढ़ सकते हैं नहीं

दिल्ली बजट 2025 में फ्री बिजली पर अहम फैसला लिया जा सकता है। बिजली मंत्री आशीष सूद ने दाम बढ़ाने की संभावना जताई है। जानें, क्या बदलेगी फ्री बिजली की योजना या मिलेगा लाभ। आज के बजट में बिजली को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है जिसका सभी को इंतजार है।

delhi budget 2025
दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता आज विधानसभा में बजट 2025 पेश करेंगी। इस बजट पर सभी दिल्लीवासियों की नजरें टिकी हुई हैं। 27 साल का वनवास खत्म करने के बाद दिल्ली में बीजेपी सरकार की वापसी हुई है। रेखा गुप्ता ने पहले ही कहा था कि ये बजट जनता का बजट होगा और उनकी जरूरतों और विकास पर जोर दिया जाएगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज अपना पहला बजट पेश करने जा रही हैं। इसमें फ्री बिजली को लेकर भी ऐलान होगा। आइए जान लेते हैं कि दिल्ली में अब मुफ्त बिजली मिलेगी या नहीं और मिलेगी तो किन शर्तों पर।

बढ़ेंगे बिजली के दाम?

दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की दरें जल्द ही बढ़ सकती हैं। इसके पीछे वजह आप पार्टी द्वारा छोड़ा गया कर्ज है। ऐसे में बिजली के रेट बढ़ सकते हैं क्योंकि डिस्कॉम को दरें बढ़ाने का अधिकार दे दिया गया है। हालांकि इसकी अभी संभावना ही जताई गई है। यह भी पढ़ें: कुणाल कामरा के इन 5 गानों पर भी बवाल, दिग्गज नेता रहे निशाने पर

कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है बिजली विभाग

बिजली मंत्री आशीष सूद ने बताया कि आने वाले समय में बिजली की कीमतें बढ़ेंगी और शायद कुछ लोग अपने राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा चाहते भी हैं। हालांकि, सरकार डीईआरसी के संपर्क में है और स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा छोड़े गए 27,000 करोड़ रुपये के भारी कर्ज की वजह से ये सब हो रहा है। मंत्री ने बताया कि दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के माध्यम से जमा किया गया यह कर्ज अब बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) पर बोझ डाल रहा है। ऐसे में बकाया राशि वसूलने के लिए टैरिफ बढ़ाने के लिए अधिकृत किया गया है।

क्या मिलेगी बिजली फ्री

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या दिल्ली वालों को फ्री बिजली मिलेगी या नहीं। अगर मिलेगी तो किन शर्तों पर, क्योंकि कर्ज की बात तो साफ हो गई है। आशीष सूद ने बताया कि आप पार्टी की मेहरबानी की वजह से 27,000 करोड़ रुपये का कर्ज बिजली विभाग पर चढ़ा हुआ है। ऐसे में अब आज के बजट में फ्री बिजली को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। यह भी पढ़ें: बिहार की ‘मुस्कान’ ने मेहंदी उतरने से पहले उजाड़ा सुहाग, 14 दिन में टूटा 7 जन्म का रिश्ता


Topics:

---विज्ञापन---