TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Delhi Blast: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद लाल किला तीन दिनों के लिए बंद, ASI ने दिया आदेश

Delhi Blast: दिल्ली में धमाके के बाद से सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में हैं. सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है. इस दौरान कई रास्तों को बंद कर दिया गया है. साथ ही लाल किला मेट्रो स्टेशन भी बंद है. अब लाल किला को भी तीन दिन के लिए बंद करने का ऐलान किया गया है.

Photo Credit- X

Delhi Blast: दिल्ली में कार ब्लास्ट के बाद लाल किले को तीन दिनों के लिए बंद करने का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक, ये आदेश भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने दिया है. इसके साथ ही लाल किले के पास उस जगह पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात कर दी गई है. बता दें कि कल शाम लगभग 7 बजे एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ था, जिसमें 9 लोगों की मौत की खबर है.

तीन दिन बंद रहेगा लाल किला

बीते दिन दिल्ली में जिस जगह पर धमाका हुआ, वो लाल किले से वॉकिंग डिस्टेंस पर ही है. धमाके के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. अभी लाल किले को भी तीन दिन के लिए बंद रखने का ऐलान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आदेश भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की तरफ से जारी किया गया है. लाल किले के मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेगा. इसके साथ ही कई रूट्स भी डायवर्ट किए गए हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘मां के बुढ़ापे की लाठी टूटी, 3 बच्चे हुए अनाथ’, कौन था दिल्ली ब्लास्ट में जान गंवाने वाला अशोक कुमार?

---विज्ञापन---

आज आ सकती है पहली रिपोर्ट

मीडिया एजेंसी के मुताबक, दिल्ली धमाके की पहली रिपोर्ट आज सामने आ सकती है. ये रिपोर्ट फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की तरफ से जारी की जाएगी. बता दें कि धमाके में अमोनिया नाइट्रेट के कुछ अंश मिले हैं. इस धमाके के तार पुलवामा से जोड़े जा रहे हैं, क्योंकि जिस कार में धमाका हुआ उसे एक पुलवामा के शख्स ने खरीदा था.

धमाके से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है. फुटेज में धमाके के कुछ देर पहले ही ये कार लाल किले के पार्किंग एरिया में अंदर जाती दिख रही है.

ये भी पढ़ें: धमाके के बाद दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी, जानिए कौन से रास्तों पर दी न जाने की सलाह


Topics:

---विज्ञापन---